November 22, 2024

नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी में पढ़ई तिहार का किया गया आयोजन

बिलासपुर. नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी मे अंगना में शिक्षा 4.0 के अंतर्गत पढ़ई तिहार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे कक्षा पहली के नव प्रवेशी बच्चों के साथ साथ आँगनबाड़ी तथा शाला के आसपास रहने वाले 5 से 6 वर्ष तक के बच्चो की माताओ को शाला की एक्टिव मदर कम्युनिटी की माताओ तथा शिक्षकों द्वारा शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास, भाषा शिक्षण तथा गणित शिक्षण आदि विषयो के बारे मे प्रशिक्षित किया गया । बच्चो घर मे उपलब्ध संसाधनों तथा सपोर्ट कार्ड के माध्यम से संतुलन बनाकर चलना, कूदना, सामान वस्तुओ को मिलाना, रंग पहचान, वर्गीकरण, क्रम से जमाना,चित्रों पर बातचीत, अक्षर, शब्द, आकृति पहचान, अंक पहचान, जोड़ना, घाटाना, रंग भरना, लिख़ना, भाव पहचान आदि खेल तथा अन्य गतिविधियों के माध्यम से माताए अपने बच्चो को कैसे सीखा सकती है उसकी जानकारी शिक्षक श्री योगेश करंजगांवकर द्वारा दी गयी। कार्यक्रम मे शाला की प्रधान पठिका श्रीमती शशि सिंह योगेश करंजगांवकर, कक्षा पहली में पढ़ने वाले बच्चों की माताएं हारा बाई मधुकर, सूर्यमुखी पाटले, प्रभा मिश्रा, पुष्पा गोस्वामी, सोनमती, पांचों देवार,ज्योति सूर्यवंशी,रेशमा ध्रुव,कविता सेंगर, पूनम सूर्यवंशी, पुष्पा सूर्यवंशी, ज्योति सेगर,चमेली सूर्यवंशी, रमा दूधनागे, अंबे सूर्यवंशी अंजली वर्मा,शीला वर्मा, अंजिता,पूजा यादव ,लोकेश्वरी रजक,अनीता चंदेल, साधना खरे,सुकृता खरे, सतरूपा सेंगर, पार्वती खरे, आशा खांडे राधिका धीवर आदि उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए वरदान है मासिक सीजन टिकट
Next post आवारा पशुओं के प्रबंधन के लिए दर्रीघाट में जन-चौपाल
error: Content is protected !!