पुलिस परिवार कल्याण चिकित्सालय पुनः प्रारंभ
📌 होम गार्ड,CAF और पुलिस परिवार को निःशुल्क इलाज की सुविधा
📌 बिलासपुर ज़िले के प्रमुख डॉक्टर देंगे इसमें अपनी सेवा
बिलासपुर . कलेक्टर अवनीश शरण और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के गरिमामय उपस्थिति में पुलिस परिवार कल्याण चिकित्सालय हुआ पुनः प्रारंभ।
पुलिस कल्याण चिकित्सालय में अब रोस्टर सिस्टम के हिसाब से ज़िले के प्रमुख डॉक्टर अपने सेवा देंगे। डॉक्टर के रोस्टर के हिसाब से डॉ प्रशांत गुप्ता, चिकित्सा अधिकारी, सोमवार को प्रातः 10 से 12 बजे, डॉ ममता सलूजा, चिकित्सा अधिकारी, मंगलवार को प्रातः 10 से 12 बजे, डॉ अनिल गुप्ता, भेषज विशेषज्ञ, बुधवार को प्रातः 10 से 12 बजे, डॉ अकांशा सिंह, चिकित्सा अधिकारी, गुरुवार को प्रातः 10 से 12 बजे, डॉ कतलम सिंह ध्रुव, सिशुरोग विशेषज्ञ, शुक्रवार को प्रातः 10 से 12 बजे, डॉ अनिल गुप्ता, भेषज विशेषज्ञ,शनिवार को प्रातः 10 से 12 बजे, पुलिस लाईनस स्थित पुलिस परिवार कल्याण चिकित्सालय में उपलब्ध रहेंगे।
डॉक्टर द्वारा निःशुल्क OPD के साथ साथ निःशुल्क बेसिक टेस्ट जैसे सुगर, बीपी , लिपिड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, एवं अन्य बेसिक रक्त जॉच भी निःशुल्क रहेगी। इसके साथ साथ दवाई का भी वितरण निःशुल्क मरीजों को किया जाएगा। भविष्य में इस चिकित्साल्य को और विस्तार करने की भी रूप रेखा तैयार की गई है। इसमें जल्द ही उक्त सुविधाओं के साथ साथ डेंटल सर्जन( डेंटिस्ट) भी उपलब्ध किया जाएगा ,एक्स रे मशीन और एडवांस्ड टेस्ट भी प्रारंभ किया जाएगा। उक्त सुविधा सिर्फ़ पुलिस परिवार तक सीमित ना रहकर अब ज़िला होमगार्ड और CAF भी इससे लाभान्वित होंगे।