November 28, 2024

भारतीय बौध्द महासभा ने प्रतिभावान बच्चों का मोमेंटो प्रशस्ति पत्र से किया सम्मानित


अनुशासन, समय का पालन, अपने लक्ष्य पर लगातार मेहनत सफलता के लिए आवश्यक है,–प्रोफेसर डॉ. के.पी.यादव।

रायपुर .  रविवार को भारतीय बौद्ध महासभा जिला इकाई रायपुर द्वारा आयोजित कैरियर एवं गाइडेंस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफेसर डाॅ के.पी. यादव ने सफलता के लिए लगातार प्रयास एवं अनुशासन को जीवन में लाना अनिवार्य बताया। उपयुक्त विषय का चयन,  सभी विषयों  की महत्वता पर गाईड किया। प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए सही तैयारी कैसे  किया जाए जानकारी दी।
कार्यक्रम के आरंभ में भंते मेतान्द द्वारा बुद्ध वंदना कर माल्यार्पण किया गया।
अतिथि गण बी, एस, जागृत प्रदेश अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा, संजय गजघाटे ज्वाइन डायरेक्टर उद्योग विभाग,  भोजराज गौरखेड़े प्रदेश महासचिव भारतीय बौद्ध महासभा, का स्वागत जिला समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला इकाई के अध्यक्ष प्रकाश रामटेके ने कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताया। सेमिनार में पंजाब नेशनल बैंक CAC PNB से  भोई एवं रेवती रंजन बेहरा, ने हायर एजुकेशन के लिए एजुकेशनल लोन कैसे प्राप्त करें एवं इसकी आवश्यकता पर संपुर्ण जानकारी प्रदान की। मिलिंद माटे ने बैंक के द्वारा अन्य सुविधाओं का विस्तार से वर्णन किया, ज्वाइन डायरेक्टर संजय गजघाटे ने विद्यार्थियों को कॉन्फिडेंस के साथ सभी परीक्षाओं  के इंटरव्यू फेस करने कहा। कार्यक्रम में इस वर्ष के 10 वी एवं 12 वी के मेधावी बच्चों को मोमेंटो एवं प्रस्तिपत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन विजय गजघाटे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में  जी.एस.मेश्राम जिला कोषाध्यक्ष, मकरंद घोडेस्वर, मदन मेश्राम, दिलीप टेम्भुर्णे, विजय चौहान, राहुल रामटेके, हितेश गायकवाड़, भावेश परमार,महेश बोरकर,दिलीप टेंभुरने ने अमुल्य समय दिया।
कार्यक्रम के विशेष सहयोगी नीलकंठ, करुणा वासनिक, मोती माला कोल्हेकर, सुरेन्द्र गोंडाने , नरेंद्र बोरकर, अरुण वंजारी, अनिल घरडे,अनिल टेंभुरने,प्रदीप रंगारी, मनोहर घोड़ेसवार,नन्दलाल गौरखेड़े, विलाश मेश्राम, जागेश गड़पायले, केशव सिंगनापुरे, संजय टेंभुरने,वैशाली मेश्राम, संध्या बडोले, सुनंदा बघेल वैशाली गंवई, नन्दा आई गजघाटे, मंजुशा माटे,अविनाश थुल और समाज के बुद्ध जीवी लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भाजपा सरकार में किसान नकली खाद, अमानक बीज, घटिया कीटनाशक और एक्सपायरी नैनो यूरिया से परेशान
Next post मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार स्कूल जतन योजना अंतर्गत स्वीकृत एवं निर्माणाधीन कार्याें की जांच शुरू
error: Content is protected !!