July 15, 2024
केंवट निषाद समाज की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. केन्द्रीय नेतृत्व के आदेश में केंवट निषाद समाज की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि शादी व अन्य कार्यों में होने व्यस्र्थ के खर्च पर रोक लगाया जाएगा। इसी तरह समाज से संबंधित कोई भी मामला समाज के मध्य में होगा। अलग गुट बनाकर गांवों में फैसला करने पर रोक लगाया गया है। आगामी दिनों में समाज में बेहतर से बेहतर काम करके जनहित में काम करेगी। चांटीडीह डबरीपारा बिलासा छात्रावास में आयोजित हुई बैठक में जाली लगरा के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में लक्ष्मी प्रसाद निषाद, परमेश्वर निषाद, कृष्ण कुमार, संतोष निषाद, गिरीश केंवट, ईश्वर केंवट, मनहरण, विजय राम केंवट, पंचराम केंवट, रमेश चंद्र केंवट, रामभरोस आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।