November 24, 2024

टेगनमाडा मलेरिया से दो बच्चों की मौत, पीड़ित परिवार से मिले विधायक अटल श्रीवास्तव

स्वास्थ्य मंत्री से की फोन पर बात, राज्य शासन से पीड़ित परिवार के लिए मागा मुआवजा, कोटा को मिलेंगी एम्बुलेंस

बिलासपुर. कोटा विधानसभा क्षेत्र में टेगनमाडा से लगे करवा गांव में मलेरिया से दो भाइयों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है। विधायक अटल श्रीवास्तव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान विधायक अटल श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से फोन पर बातचीत की और यहां पर कोटा क्षेत्र के कई गांव में स्वास्थ्य सुविधा में प्रशासन के लापरवाही को लेकर जानकारी दी है। अटल श्रीवास्तव का कहना है कि कोटा विधानसभा क्षेत्र में टेगनमाडा ,बेलगहना, खोगसरा तथा केदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की तैनाती तो की गई है । लेकिन कोई भी डॉक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं रहते सभी डॉक्टर अटैचमेंट में कोटा तथा रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत हैं‌ दो दिन पहले करवा गांव में जब मलेरिया की शिकायत और और जब्बार भाई जब अपने दोनों बेटे इरफान तथा इमरान को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो टेगनमाडा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो यहां डॉक्टर नहीं थे। और मजबूरी में गांव में ही झोलाछाप डॉक्टर से अपने बच्चों का इलाज कराया था। और दोनों बच्चों की मौत हो गई। यहां पर दवा के छिड़काव भी नहीं किया गया है मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी की भी सुविधा नहीं है और नहीं अस्पताल में कोई डॉक्टर रहते। विधायक अटल श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य मंत्री से मांग करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य केंद्र के कोटा, रतनपुर में सभी डॉक्टरों का अटैचमेंट समाप्त करते हुए उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ही पद स्थापना की जाए एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग भी की है। ‌ विधायक अटल श्रीवास्तव की मांग पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि कोटा क्षेत्र में तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी ताकि मरीज को अस्पताल तक पहुंचने में परेशानी ना हो। विधायक अटल श्रीवास्तव करवा गांव में मलेरिया पीड़ित कई परिवारों से भी मिले और जब्बार भाई के परिवार से भी मिले शोक व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है । दो दिन पहले कोटा विधानसभा क्षेत्र में करवा गांव के रहने वाले दो सगे भाई इरफान 13 साल तथा इमरान 15 साल की मलेरिया से मौत हो गई थी। आज विधायक ने कोटा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा विस्तार के लिए स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की है और मलेरिया सी मौत के मामले को लेकर वे विधानसभा में इस मामले को उठाने की बात कही है। कोटा क्षेत्र के कांग्रेस नेता संदीप शुक्ला मनोज कपिल जायसवाल रामचंद्र रविराज उत्तम जायसवाल आदि विधायक के साथ पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे हैं। यहां लगभग 100 से अधिक घरों में मलेरिया से पीड़ित मरीज मिले हैं और दो बच्चों की मौत के बाद प्रशासन जागा है। रतनपुर क्षेत्र में डाकिया से डायरिया से कई लोग बीमार पड़े हुए थे और और कोटा क्षेत्र में मलेरिया का प्रकोप बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आदमी रोज गाजर मूली की तरह काटे जा रहे, भाजपा को कानून व्यवस्था ठीक लग रही है – कांग्रेस
Next post यात्री सुविधाओं को बहाल करने की मांग लेकर एसईसीआर महाप्रबंधक से विधायक अटल श्रीवास्तव ने मुलाकात की
error: Content is protected !!