October 18, 2024

गांवों में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान

श्रमदान से की जा रही है सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई

बिलासपुर. कलेक्टर श्री अवनीश शरण के निर्देश पर जिले के सभी गांवों में हर शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। मौसमी बीमारियों जैसे डायारिया मलेरिया के प्रति आम जन को जागरूक करने हेतु जनचौपाल आयोजित किया जा रहा है। चौपाल में हाथ धुलाई ,स्वास्थ्य परीक्षण , दवा वितरण एवं जनजागरुकता का कार्य किया जा रहा है। स्वयं सहायता समूह की महिला एवं मितानिन द्वारा घर-घर जाकर मौसमी बीमारी के लक्षण एवं रोकथाम के उपाय से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सार्वजनिक स्थान मंदिर तालाब ,सड़क ,चौक चौराहों ,गली ,नाली सफाई रंगमंच सार्वजनिक भवन शाला परिसर आदि में स्वच्छता दीदियों, जनप्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों के माध्यम से सामूहिक श्रमदान कर साफ सफाई का कार्य एवं कचरा संग्रहण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कलेक्टर के निर्देश पर दो और झोलाछाप क्लीनिक सील किए गए
Next post सडीएम ने डायरिया प्रभावित मदनपुर में लगाई चौपाल
error: Content is protected !!