इमरान खान ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का किया पुनर्गठन, ये बड़े नेता हैं इस लिस्ट में शामिल


इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का पुनर्गठन कर इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के सलाहकार को शामिल किया है. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा समिति में अब ग्यारह के बजाए बारह सदस्य हो गए हैं. इसमें अब प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोइद यूसुफ को शामिल किया गया है.

समिति के चेयरमैन प्रधानमंत्री इमरान खान खुद होंगे. इसके अन्य सदस्यों में रक्षा मंत्री परवेज खटक, गृह मंत्री एजाज शाह, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mehmood Qureshi), प्रधानमंत्री के वित्तीय मामलों के सलाहकार हफीज शेख, प्रधानमंत्री की सूचना एवं प्रसारण मामलों की सलाहकार फिरदौस आशिक अवान, प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के सलाहकार मोइद यूसुफ और सचिव कैबिनेट डिवीजन शामिल हैं.इनके अलावा चेयरमैन ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी और तीनों सेना के प्रमुख समिति के सदस्य होंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!