बिलासपुर सिंधी समाज का पिछले 10 सालों का कोई हिसाब किताब प्रस्तुत नहीं..?

पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर एवं श्री झूलेलाल सेवा समिति बिलासपुर कोई भी हिसाब किताब नहीं दे रहे हैं क्यों..?

बिलासपुर। झूलेलाल सेवा समिति का संचालन जिन लोगों का द्वारा किया जा रहा है, उनकी चारों निंदा हो रही है। बिना हिसाब-किताब के संचालित हो रही समिति पर अभी तक प्रशासन के लोग मेहरबान हैं। वहीं समाज के लोग निष्पक्ष चुनाव और वोटर लिस्ट में की गई गड़बड़ी को लेकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। समाज के लोगों ने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि गलत तरीके से झूलेलाल सेवा समिति बनाया गया है। इस समिति के द्वारा पिछले दस सालों से आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं किया गया है। इस संबंध में उप पंजीयक को भी अवगत कराया गया है। इसके बाद भी इस गंभीर मसले का निराकरण नहीं किया जा सका है।

आज से करीब 3 महीना पहले उप पंजीयक बिलासपुर को लिखित में पत्र देकर सूचना के आधार पर पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर एवं गलत तरीके से बनायी गयी श्री झूलेलाल सेवा समिति बिलासपुर का 2014 से लेकर 2024 तक 10 साल का आय- व्यय का पूरा हिसाब किताब मांगा था। अफसोस आज दिनांक तक 3 महीने गुजर जाने के बाद भी उप पंजीयक कार्यालय बिलासपुर से कोई भी आय व्यय का हिसाब का कोई भी कागज नहीं मिला उप पंजीयक  ने बताया कि हमने पहले 10 सालों का हिसाब के पहले 30 दिन का समय दिया था उन्होंने प्रस्तुत नहीं किया फिर और समय दिया उन्होंने प्रस्तुत नहीं किया। हमने पत्र दे दिया है कि पूरा हिसाब किताब प्रस्तुत न करने की स्थिति में पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत बिलासपुर एवं श्री झूलेलाल सेवा समिति बिलासपुर का पंजीयन निरस्त (रद्द) किया जा सकता है और पूरे बिलासपुर सिंधी समाज की संपत्ति छत्तीसगढ़ सरकार कलेक्टर के अधीन आ सकती है सोचो यह क्या हो रहा है..?
हम अपने व्यवसाय कारोबार का हिसाब किताब दिन प्रतिदिन तैयार करके रखते हैं और बिलासपुर सिंधी समाज का 10 सालों तक पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर एवं श्री झूलेलाल सेवा समिति बिलासपुर कोई भी हिसाब किताब प्रस्तुत नहीं कर पा रहे हैं क्यों..? यह क्या हो रहा है..?

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!