August 3, 2024
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन रायपुर में निकालेगी मशाल रैली
बिलासपुर। “झनकार इंकार हमर सुनव सरकार”। इस टैग लाइन के साथ छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के लोग अपनी विभिन्न मांगो को लेकर 6 अगस्त को राजधानी रायपुर में एक वृहद मशाल रैली निकालने जा रही है। जिस रैली में प्रदेश भर के फेडरेशन के कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
इसी रैली को लेकर आज फेडरेशन की आवश्यक बैठक कृषि विभाग के सभागार में रखा था । जहां संगठन के जीआर चंद्रा, डॉक्टर पी के अग्निहोत्री, श्रवण कुमार कश्यप, अरुण कुमार पांडेय,जयंत श्रीवास्तव,रमेश कुमार द्विवेदी,दशरथ राव सोमोवार, राजेश्वर प्रसाद वस्त्रकार,दिलीप कुमार बंजारे,हिमाचल साहू,डॉक्टर चंद्रशेखर यादव आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।