विशाल इलेक्ट्रिकल दुकान के लिफ्ट फंसकर बच्चें की मौत का मामला: केंवट समाज के लोगों ने थाना कोतवाली में सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। विशाल इलेक्ट्रिकल दुकान के लिफ्ट में फंसकर 31-07-2024 को एक बच्चें की मौत हो गई थी। इस घटना में दुकान संचालक व मैनेजर ने पुलिस के समक्ष जो बयान दिया है उसके विरोध में केंवट समाज के लोगों ने थाना सिटी कोतवाली में ज्ञापन सौंपा है। केंवट समाज के लोगों ने बच्चें की मौत को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि दुकान संचालक द्वारा साफ तौर पर झूठ बयान दिया गया है। समाज के लोगों ने कहा कि मृत बच्चें की मां दुकान संचालक के घर में घरेलू काम करती थी, वहीं उसका पुत्र दुकान में नौकरी करता था और काम के दौरान ही लिफ्ट में फंसकर उसकी दर्दनाक मौत हुई है। दुकान संचालक और मैनेजर के द्वारा मृतक से काम कराया जा था जो कि बाल श्रम कानून का खुला उल्लंघन है। इस मौत को संदेहास्पद मानते हुए केंवट समाज के लोगों ने थाना सिटी कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे को जब्त करने व मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। समाज के लोगों ने आवेदन पत्र के माध्यम से थाना सिटी कोतवाली पुलिस को बताया है कि दुकान के सारे कर्मचारी मालिक के दबाव में आकर बयान दे रहे हैं। दुकान संचालक के बयान का विरोध करते हुए पीडि़तों ने कहा विशाल इलेक्ट्रिकल के संचालकों द्वारा साफ साफ पर कहा जा रहा है कि मृतक की मां उसे वहां अपने बदले में काम करने के लिए भेजी थी, जबिक उसकी मां घरेलू काम करती है। पीडि़तों का कहा कि हमारे बच्चे की मौत के बाद अगर हम पर ही झूठा आरोप दुकान संचालक द्वारा लगाया जा रहा है तो यह सरासर गलत है। इस गंभीर मामले की निष्पक्ष जांच, उचित मुआवजा व दोषियों पर कार्रवाई के लिए केंवट समाज के पदाधिकारी एकजुट हो गए हैं।