November 23, 2024

भारत बंद के दौरान एसडीएम पर भी हो गया लाठीचार्ज

 पटना.  प्रदर्शनकारियों ने डाक बंगला चौक पर यातायात बाधित कर दिया। प्रदर्शनकारियों को तीतर बीतर करने के लिए लाठीचार्ज का आदेश दिया गया। इसी दौरान वहां एसडीएम भी ड्यूटी पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के दौरान पुलिसकर्मी एसडीएम को पहचान नहीं पाए और उन्होंने उन पर भी लाठी भांज दी। हालांकि जब उन्हें पता चला कि वह एसडीएम हैं तो तुरंत पुलिसकर्मी ने माफी मांग ली। बताया जा रहा है कि जिन एसडीएम पर लाठी भांजी गई उनका नाम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर है। इस लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास् ने सहयोगियों सहित किया केंद्रीय मंत्री तोखन साहू से भेंट
Next post जेन-एक्स डिलीवरी के लिए पड़ोसियों पर निर्भर व मिलेनियल्स तकनीकी समाधान को देते हैं प्राथमिकता, गोदरेज एंड बॉयस के लॉक्स बिजनेस की ओर से किए गए एक अध्ययन का निष्कर्ष
error: Content is protected !!