August 21, 2024
भारत बंद के दौरान एसडीएम पर भी हो गया लाठीचार्ज
पटना. प्रदर्शनकारियों ने डाक बंगला चौक पर यातायात बाधित कर दिया। प्रदर्शनकारियों को तीतर बीतर करने के लिए लाठीचार्ज का आदेश दिया गया। इसी दौरान वहां एसडीएम भी ड्यूटी पर तैनात थे। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के दौरान पुलिसकर्मी एसडीएम को पहचान नहीं पाए और उन्होंने उन पर भी लाठी भांज दी। हालांकि जब उन्हें पता चला कि वह एसडीएम हैं तो तुरंत पुलिसकर्मी ने माफी मांग ली। बताया जा रहा है कि जिन एसडीएम पर लाठी भांजी गई उनका नाम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर है। इस लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।