January 16, 2020
आग की चपेट में आकर महिला व मासूम बच्चे की मौत
बिलासपुर. आग की चपेट में आकर एक महिला व मासूम की गंभीर रूप से झुलस गये।जिन्होंने उपचार के लिए सिम्स लाया गया।जहां सिम्स के बर्न वार्ड में उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।सिम्स चौकी से मिली जानकारी अनुसार सफ़रा टण्डन पति चितराम 32 वर्ष बिनोरी पचपेड़ी निवासी आग की चपेट में आकर गभीर रूप से झुलस गई।वही दूसरी घटना में विशाल मरावी पिता नरेश मरावी 5 वर्ष पोड़ी बिल्हा निवासी घर मे खेलते खेलते आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया।जिसे परिजन उपचार के लिए सिम्स लेकर आये।जहाँ सिम्स के बर्न वार्ड में उपचार के दौरान झुलसी महिला व मासूम की मौत हो गई।सिम्स चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पंचनामा कार्रवाई के लिए मरच्यूरी भेज दिया है।