बच्चों में पोषण स्तर सुधारने वजन तिहार 23 तक

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा वजन तिहार का अयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया है। जिसमें 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में पोषण स्तर को मापने और उनके गंभीर स्थिति होने पर उसमें सुधार लाने का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अवनीश शरण के निर्देश पर जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन तिहार मनाया जा रहा है। वजन तिहार का आयोजन बच्चों के पोषण स्तर को मापने के साथ-साथ उनके पालकों को शिक्षित करने का एक प्रमुख माध्यम भी है।
शासन द्वारा गंभीर कुपोषित बच्चों की जानकारी एकत्र कर उनके पोषण स्तर में सुधार लाने समय-समय पर विशेष आयोजन किया जा रहा है। वजन तिहार का उद्देश्य आंगनबाड़ी के माध्यम से प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों के सही पोषण की स्थिति की जानकारी देते हुए कम वजन वाले बच्चों का पहचान कर बच्चों में कुपोषण की स्थिति का पता लगाना है। ताकि उनके कुपोषण की स्थिति को कम करने के लिए कार्ययोजना बनाया जा सके। शासन द्वारा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के वजन, बौनापन एवं दुर्बलता मापने के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध करा दिये गये हैं। आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज बच्चों के अलावा वजन तिहार के समय बाहर से आए हुए बच्चों का भी वजन लिया जाएगा ताकि कोई भी बच्चा कुपोषण के घेरे में न रहे।
शहरी क्षेत्रों में कॉलोनियों के बच्चे जो आंगनबाड़ी केन्द्रों में नहीं जाते है एवं नर्सरी स्कूलों के बच्चों के लिए भी वजन तिहार पर वजन लेने कार्ययोजना बनाई गई है। साथ ही निजी एवं शासकीय अस्पतालों में भी बच्चों का वजन लिया जाएगा। जिले में घूमन्तु एवं निर्माणधीन क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिकों के बच्चों के लिए चलित वाहन की व्यवस्था की गई है। इस वाहन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं सहयोगी स्टाफ भी मौजूद रहेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!