September 19, 2024

अवैध शराब परिवहन करने वालो पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार

बिलासपुर. थाना प्रभारी सीपत को देहात भ्रमण के दौरान माईनर एक्ट की पता साजी हेतु रवाना होने पर जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम बम्हनी तरफ से अपने मोटर सायकल में कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में रखकर ग्राम पोडी के रास्ते आ रहा है। सूचना पर सीपत थाना प्रभारी टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जहां . धर्मेंद्र दास उर्फ छोटे , दीपकदास उर्फ पिंटू तथा प्रिया सारथी के कब्जे से दो सफेद प्लास्टिक के बोरी के अंदर में रखे 02 पन्नियो में 30-30 लीटर कुल 60 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई जुमला 60 लीटर कीमती 6,000 रूपये 2. मो.सा.क्रमांक सीजी 10 ए.पी.1804 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी अधिनियम 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post त्योहारों के बीच लहसुन के बाद जनता को मेंहगाई की एक और मार,खाद्य तेल 10% से ज्यादा वृद्धि – शैलेश
Next post नाबालिग को बहला-फुसलाकर अनाचार करने वाला पकड़ाया
error: Content is protected !!