September 22, 2024
ईरान में कोयला खदान दुर्घटना में 19 लोगों की मौत
तेहरान: पूर्वी ईरान में एक कोयला खदान में दुर्घटना में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी। ईरान के सरकारी टीवी ने अपनी एक खबर में रविवार को यह जानकारी दी। खबर में कहा गया है कि तबास में स्थित एक कोयला खदान में यह दुर्घटना हुई है। इसमें कहा गया है कि प्राधिकारी आपात कर्मियों को घटनास्थल पर भेज रहे हैं।