September 24, 2024

आज़ाद युवा संगठन का तीज मिलन समारोह संपन्न

बिलासपुर . आज़ाद युवा संगठन द्वरा तीज मिलन उत्सव का कार्यक्रम मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र एवं बिलासपुर नगर पालिका निगम के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 42 शहिद चंद्रशेखर आज़ाद नगर देवरीखुर्द मे आयोजन किया गया। तीज मिलन उत्सव कार्यक्रम मे आज़ाद युवा संगठन के तीन विधानसभा क्षेत्र के मुख्य पदाधिकारीगण एवं सदस्यों ने सैकड़ो की संख्या में अपनी अपनी उपस्थित दर्ज करा कर कार्यक्रम को सफल बनाया। जिसमे मस्तुरी विधानसभा क्षेत्र के मुख्य ग्राम पंचायतों मे से ग्राम पंचायत कर्रा, रिसदा, विद्याडीह, ठाकुरदेवा, खपरी, भटचोरा, आमगाँव, मानिकचौरी, खपरी बेलपान, जैतपुरी, चिजदा, सोनलोहार्शि, रहाटाटोर, सुकुलकारी, रेलहा, पचपेडी, मल्हार, बुढीखार, मल्हार डगनिया, भिलाई, खाड़ा, धनिया, उसलपुर, केंमाडिह,एवं वार्ड क्रमांक 42-43 देवरीखुर्द,दोमुहानि, बूटापारा । इसी प्रकार कोटा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों मे से ग्राम पंचायत जोगीपुर, उमरमरा, नवागांव, नगर पंचयात् कोटा वार्ड क्रमांक 15 धरमपुरा, वार्ड क्रमांक 14 धोराभाठा, कोटसागरपारा, कुवारीमुडा, सलका नवागांव, बड़े बरर, छोटे बरर, रतखंडी, बारीडीह, हीरा कछार, दारसागर, कुपाबाँधा, झरना, परसदा, पुडु बंगलाभाठा, केन्दा सुईधार, बेलगहना, बहेरामुडा, उपका, टैंगनमाढा, करवा, कटेलिपारा, सोनपुरी, मिट्ठू नवागाँव, सोनसाय नवगाँव, बिटकुली, तुलुफ, खोंगसरा, आमागोहन, टाटीधार, मोहली, सेमरिया, श्रीपारा, झींगटपुर, नवाडीह, केकराडीह, इसी प्रकार बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से नगोई,बैमा, पोंसरा, परसदा, मोहरा, मोपका, मोपका कुटीपारा, चिलहाटी, लगरा खैरा,खैर डगनिया, लिमहा, बिटकुलि, आदि ग्रामो से मुख्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। तीज मिलन उत्सव मे आई सभी माता बहनों को संगठन की और से माता बहनों द्वारा किये जाने वाले सोलह श्रृंगार का समान भेंट स्वरूप दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे मस्तुरी विधायक माननीय दिलीप लहरिया जी विष्टअतिथि के रूप मे माननीय रविंद्र सिंह ठाकुर जी वरिष्ठ पार्षद विनोवानगर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता माननीय अल्ताफ कुरैशी जी, वार्ड क्रमांक 43 के पार्षद एवं एम आई सी मेंबर माननीय परदेशी राज जी उपस्थित रहे। इसके अलावा आज़ाद युवा संगठन प्रमुख इशहाक क़ुरैशी, श्रीमती उर्वशी पालेकर संगठन जिला उपाध्यक्ष, श्री सगन सिंह राज, दिलेश बिन्झवार, गोपाल बिन्झवार, गंगाराम चेलकर, शिन दास, कुंजराम टंडन, खेतरो महानंद, रतन बाई पाव, रमा बाई उईके, अमरीका बाई श्याम, नीरा बाई राज, चंद्रिका राज, शिव कुमार यादव, संतोषी बाई यादव, राजकुमार गोंड, वैजंती टंडन, चंपा बाई गंधर्व, तृवेणी बाई निषाद, शिव यादव,जीवन सोनी, रुखमणि मानिकपुरी, शिवकुमारि मानिकपुरी, सुकृता, लाअलिता, शशि, पिंकी सडेंन, अंजोरा मशिह, जलबती निषाद, उर्मिला गोंड, सुंदरी गोंड, गुड़िया, रेवती रजक, इंद्राणी रजक, सरस्वती श्रीवास, मीना धुरु, कमला निर्मलकर, जतिराम गोंड, कमलेश चौहान, राम बाई यादव, अहिल्या गुप्ता, पुष्पा राजपुत, विमला देवांगन, कलिंद्रि जयसवाल, सुखनि बाई भास्कर, रामकली मानिकपुरी, सुशीला सेडेन, अनिता माताले, अनिता तिवारी, देवकी साहू, आदि सैकड़ो की संख्या मे संगठन के उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाली समकक्ष और फलस्तीनी राष्ट्रपति सहित विश्व के नेताओं से की मुलाकात
Next post स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया निरीक्षण
error: Content is protected !!