October 5, 2024

लाखों खर्च कर नए सिरे से तैयार किए गए टाउन हाल का अभी से हाल बेहाल

 

 

 

 बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। टाउनहाल स्थित पुरात्व संग्रहालय की मरम्मत कर उसे नवनिर्मित बनाया जा रहा है। यहां उद्घाटन के लिए फाइनल टच की तैयारी की जा रही है। निगम के सूत्रों ने बतया कि स्मार्ट सिटी परिजनों के तहत टाउन हाल और पुरात्व संग्रहालय में जो मरम्मत की गई उसमें घोर लापरवाही बरती गई हैं। दीवाल में लगाय गया रंग पेंट अभी से उखड़ रहा है। भले ही इस धरोहर को संवारने के लिए जोर शोर से काम किया जा रहा है किंतु निर्माण कार्य की गुणवत्ता को नहीं परखा गया है। बताया जा रहा है कि टाउन हाल स्थित पुरातत्व संग्रहालय के जीर्णाद्वार का काम पूरा चुका है किंतु जिस ढंग से काम को पूरा किया गया है उसमें प्रश्न चिन्ह अभी से लगने लगा है। टाउन हाल को धरोहर के रूप में संवारने के लिए स्मार्ट सिटी परियोजना की राशि का उपयोग किया गया है। यहां दीवारों में लगाया गया रंग पेंट अभी से उखडऩे लगा है। निगम कर्मचारियों के लिए बनाया गया प्रसाधन अभी से ही बदतर हो चुका है। नगर निगम व स्मार्ट सिटी परियोजना के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि लाखों रूपये खर्च कर टाउन हाल और वर्षों से जर्जर अवस्था में बंद पड़े पुरातत्व संग्रहालय पुन: संरक्षित करके रखना है। टाउन हाल परिसर नगर निगम के लिए महत्वपूर्ण है इसे संवारने के लिए कम से कम अधिकारी कर्मचारियों को ईमानदारी से काम करने की जरुरत है। पुरात्व संग्रहालय में वर्षों पुराने वस्तुओं को रखा गया है ताकि इतिहास जीवित रखा जा सके। बीते कुछ सालों से यह भवन जर्जर अवस्था में होने के कारण बंद पड़ा हुआ था और जब योजनाकारों ने फिर से संवारने के लिए योजना बनाई है फिर भी गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post समवेत प्रयासों से जिले में आवारा पशुओं का हो रहा बेहतर प्रबंधन
Next post स्वच्छता अभियान जन आंदोलन के रूप में बढ़ रहा
error: Content is protected !!