मेयर ने दिया सम्मान के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद,डीआरएम से की सौजन्य मुलाकात
बिलासपुर. रायपुर में अयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा मेयर एवं सभापति का सम्मान किया गया। इसपर मेयर श्री रामशरण यादव एवं सभापति श्री शेख नजीरूद्दीन ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया। रायपुर में शुक्रवार को नवनिर्वाचित मेयर, सभापति, अध्यक्ष का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कांग्रेस, महामंत्री श्री पीएल पुनिया, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम आदि ने नवनिर्वाचित मेयर श्री रामचरण यादव एवं सभापति श्री शेख नजीरुद्दीन का सम्मान किया। इस अवसर पर मेयर श्री यादव एवं सभापति श्री शेख नजीरुद्दीन द्वारा फूल भेंट कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं प्रभारी मंत्री महामंत्री श्री पीएल पुनिया, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मेयर श्री यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बिलासपुर शहर के अपेक्षित विकास कार्यों की जानकारी दी एवं शहर के बी ग्रेड होने पर दिए जाने वाले सुविधाओं की मांग की। इसपर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शहर के विकास के लिए सतत कार्य करने और विकास के लिए कमी नहीं होने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में श्री अजय यादव, श्री साईं भास्कर पार्षद, श्री धर्मेश शर्मा, श्री विनोद कछवाहा, श्री अजय शर्मा, श्री महेंदर केशरी, श्री अनुंज सिहं, श्री सुमित सिहं उपस्थित रहे।