October 31, 2024

ऑनलाईन ड्रेडिंग में पैसा लगाने के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी  गिरफ्तार

बिलासपुर. घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी बसंत पाण्डेय पिता भागवत प्रसाद पाण्डेय उम्र 58 वर्ष निवासी राजस्व कालोनी सरकण्डा ने दिनांक 20.09.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका पूर्व परिचय कपिल दुबे पिता हेमन्त दुबे के परिवार के साथ था। कपिल दुबे के पिता हेमन्त दुबे उसकी मां मनीषा दुबे सभी मिलकर ऑनलाईन ड्रेडिंग में आकर्षक मुनाफा मिलने का झांसा देकर नगद एवं ऑनलाईन माध्यम से कुल 1,38,72005/- प्राप्त करने के बाद निर्धारित समय अवधि पूर्ण होने पर 8907000/- रू. वापस करने एवं 4965105 रू. वापस ना कर धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की कायमी बाद आरोपीगण फरार थे और पुलिस द्वारा पकड़े जाने से बचने के लिए बार बार ठिकाना बदल रहे थे। जिनका पता तलाश किया जा रहा था। तकनीकी साक्ष्य एवं मुखबीर के आधार पर जानकारी मिला कि आरोपी हेमन्त दुबे नवरात्रि पर्व मनाने अपने सकुनत वापस बिलासपुर आया हुआ है। उक्त सूचना के संबंध में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. तोपसिंह नवरंग के नेतृत्व में टीम तैयार कर सउनि दिनेश तिवारी के हमराह में टीम भेजकर आरोपी हेमन्त कुमार दुबे को उसके सकुनत कतियापारा बिलासपुर में घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया। जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तिफरा शनि मंदिर के पास युवक की लाश मिलने से नागरिकों में आक्रोश
Next post महमंद में अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध तोड़फोड़ की कार्रवाई
error: Content is protected !!