November 21, 2024

उत्तर प्रदेश में लक्ष्य केंद्रित करेगी- कांग्रेस

लखनऊ: हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणामों में हार के बाद उत्‍तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनावों में से छह सीट पर समाजवादी पार्टी (सपा) द्वारा उम्मीदवार घोषित करने के दोहरे झटके से कांग्रेस उबरने की कोशिश में जुटी है। पार्टी रणनीतिकारों को उम्मीद है कि सपा के साथ गठबंधन का कोई बेहतर रास्ता निकाल लिया जाएगा, जिससे सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को शिकस्त देने में सफलता मिलेगी।

कांग्रेस पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव और उप्र के प्रभारी अविनाश पांडेय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “एक बात तो स्पष्ट है कि कहीं पर कोई नतीजे अगर उम्मीदों के अनुसार नहीं आते तो स्वाभाविक है कि कार्यकर्ताओं और नेताओं को दुख और निराशा होगी। लेकिन पार्टी उत्तर प्रदेश में अपने लक्ष्य पर केंद्रित हैं क्योंकि यहां ‘जंगलराज’ का खात्मा करना है।”

सपा ने पहले ही कर दिए छह प्रत्याशी घोषित

कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने अपनी नाखुशी जाहिर करते हुए ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हरियाणा में कांग्रेस की पराजय का ही नतीजा रहा कि परिणाम आते ही सपा ने राज्य में छह सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए। अगर वहां (हरियाणा) हमारी सरकार बनी होती तो सपा ऐसी हरकत न करती।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बाबा सिद्दीकी की हत्या से बॉलीवुड भी सदमे में, कई सेलिब्रिटीज से थी दोस्ताना संबंध
Next post अ.भा.विकलांग चेतना, परिषद का अभिनव आयोजन
error: Content is protected !!