लायंस क्लब वसुंधरा ने मानसिक रोगी बच्चों के स्कूल में दी सेवाएं

बिलासपुर. तिलक नगर स्थित स्पेशल केयर मानसिक रोगी स्कूल में जाकर मानवता सेवा के अंतर्गत टॉफी बिस्किट और खेलकूद का सामान और माइंड गेम वाले खिलौने बच्चों के बीच में वितरित किए जिसमें सचिव अर्चना तिवारी, उषा मुद्लियार का सहयोग रहा इन बच्चों से मिलकर ऐसा लगा की मानवता सेवा ही यहां आकर सच्ची सेवा है क्योंकि जो बच्चे स्वयं अपनी पहचान से अनभिज्ञ हैं उनके बीच में समय बिताकर लायंस क्लब वसुंधरा आत्म विभोर है स्कूल की प्रिंसिपल शिवानी मेम से मिलकर अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी एवं मंजू मिश्रा जी ने बच्चों की जरूरत के बारे में जानकारी ली यहां पर सभी बच्चों को रोज मर्रा की दैनिक आचार विचार की शिक्षा देने के साथ-साथ हैंड वर्क का काम भी सिखाया जाता है स्टाफ में चंचल शर्मा जो की स्पीच थेरेपिस्ट है पद्मा मैडम, उमेश नवरंग, आशा तिवारी ,आरती साहू, नीमा मनेश्वर यह सभी बच्चों की देखरेख में अपना बहुमूल्य समय देती हैं डॉक्टर विजय श्री सैमुअल जो की फिजियोथैरेपिस्ट है वह भी इन मानसिक रोगी बच्चों को समय-समय पर आकर उनका ट्रीटमेंट करते हैं स्कूल में लगभग 45 से 50 बच्चों की संख्या है और इतने बच्चों को देखने करना और उनको संभालना सच में मानवता सेवा का एक अद्भुत उदाहरण है लायंस क्लब वसुंधरा की एक छोटी सी पहल की इन बच्चों से मिलकर हम उनकी जरूरत को पूरा कर सके उपस्थित सदस्यों में अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी, सचिव अर्चना तिवारी, मंजू मिश्रा, गायत्री कश्यप, उषा मुद्लियार रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!