October 30, 2024

बिहान दीदीयों के बनाए दीयों से रोशन होगा कलेक्टर निवास

कलेक्टर ने बिहान स्टॉल से की दीवाली खरीदी

दीदियों का बढ़ाया हौसला, आज और कल खुला रहेगा दुकान

बिलासपुर. बिहान की  लखपति दीदियों ने जिला पंचायत परिसर में मंडप सजाया है। दिवाली पूजा के लिए जरूरी सामान बेच रहे हैं। कलेक्टर अवनीश शरण ने स्टॉल का दौरा कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने स्वयं अपने निवास में पूजा के लिए दीए सहित अन्य जरूरी सामान खरीदे। उनकी देखादेखी अन्य अधिकारियों ने भी सामग्री क्रय किए। इससे हजारों रुपए की आमदनी महिला समूहों को हुआ है। ये दुकान आज और कल 29 अक्टूबर को भी खुले रहेंगे। महिलाओं द्वारा सजाए गए दुकानों में किफायती दर पर गुणवत्ता पूर्ण सामग्री बेची जा रही है। इस आमदनी से ही उनकी घर गृहस्थी चलती है। कलेक्टर ने शहर वासियों को लखपति दीदियों से सामान खरीद कर उनका मनोबल बढ़ाने की अपील की है। जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान, निगम आयुक्त अमित कुमार, अपर कलेक्टर आरए कुरुवंशी, शिव कुमार बैनर्जी ने भी दीए, मोमबत्ती, अगरबत्ती, लाई बताशा मिठाई आदि खरीदे और उनका हौसला बढ़ाया। गौरतलब है कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा जिला पंचायत परिसर में मंडप सजाकर लखपति दीदियों को सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कॉलोनी में गरीबों के लिए आरक्षित भूमि का सत्यापन कर दें रिपोर्ट रू कलेक्टर*
Next post नशा के अंधकार में एसपी रजनेश सिंह ने जलाया चेतना का दीपक
error: Content is protected !!