हत्या के मामले में पचपेड़ी पुलिस और आरोपियों के खिलाफ ग्रामीणों ने एसपी से शिकायत
बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। हत्या के गंभीर मामले में पचपेड़ी पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को धमकी दी जा रही है, उन्हें अपने हिसाब से बयान दर्ज कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। नामजद आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण पीडि़तों ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर पचपेड़ी थाने के नामी कर्मचारी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मालूम हो कि जिले में कानून व्यवस्था को दुकानदारी की तर्ज पर संचालित किया जा रहा है। हत्या जैसे गंभीर मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई करना छोड़ उल्टे पीडि़तों को धमका रही है। ऐसे में निष्पक्ष कानून व्यवस्था पर संवालियां निशान लग रहे हैं। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पतईडीह का है। पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे पीडि़तों ने बताया कि 24 अक्टूबर को सुबह 7 बजे धन्नू, सुरेश, उर्मिला, उमेश, भूपेन्द्र, कमलू सुरेन्द्र, वीरेन्द्र तथा सुमित काठले ने एक राय होकर बबलू जांगड़े को जबरिया मोटर साइकल में बिठाकर अपने घर ले गये और जानलेवा हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में पचपेड़ी पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करना तो दूर उल्टे मृतक के परिजनों को बयान देने के लिए बाध्य किया जा रहा है। हत्या के इस गंभीर मामले की निष्पक्ष जांच व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई व पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर पीडि़तों ने एसपी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है।