उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिका में अरबों डॉलर की धोखाधड़ी और रिश्वत का आरोप जवाब दे मोदी सरकार – डॉ. महंत

ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा का नारा जुमला साबित हुआ – डॉ. महंतरायपुर । छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिका में अरबों डॉलर की धोखाधड़ी और रिश्वत के आरोप पर केंद्र की भाजपा मोदी सरकार से जवाब मांगा है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि, तथ्य बताते है, अपने ही देश भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा ठेका लेने के लिए भारत में अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर रिश्वत देने पर सहमति जताई थी, रिश्वत का पैसा जुटाने के लिए अदाणी ने अमेरिकी और विदेशी निवेशकों और बैंकों से झूठ बोला। गौतम अदाणी समेत आठ लोगों पर आरोप लगा है। प्रधानमंत्री जी ने एक नारा दिया एक है तो सेफ है इंडिया में अदानी जी और मोदी एक है तो सेफ है, क्योंकि, प्रधानमंत्री मोदी अदानी के पीछे खड़े है, माधवी बुच जो उनकी प्रोटेक्टर है जिन्होंने कोई इन्वेस्टिगेशन नही किया है और क्लींन चिट दे दी जिसकी सच्चाई आज देश जान चूका है। ऐसा ही सच इस प्रकरण मे कांग्रेस पार्टी एवं नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गाँधी जी के नेतृत्व मे सड़क से लेकर सदन तक लड़ते रहेगे हम सभी राहुल जी के साथ है।नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि 2200 करोड़ से अधिक के इस सबसे बड़े स्कैम में दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जानी चाहिए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!