November 28, 2024

स्मार्ट सिटी का बंद पड़ा ट्रैफिक सिग्नल..जिम्मेदार बेखबर

क्षेत्रवासी ट्रैफिक जाम से परेशान

बिलासपुर. बिलासपुर शहर स्मार्ट सिटी के रूप में अपनी पहचान बना चुका है और कुछ क्षेत्रों का स्मार्ट सिटी योजना के तहत चयन कर विकास भी किया जा रहा है, जिसमें शहर के नेहरू नगर स्मार्ट सिटी रोड से नर्मदा नगर को जोड़ने वाली रोड़ पर जो ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया है वहाँ चारों तरफ से ट्रैफिक का दबाव रहता है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, न तो चौक पर कोई ट्रैफिक पुलिस द्वारा जवान तैनात किए गए और न ही सिग्नल चालू किया गया है, इसमें ट्रैफिक पुलिस की निष्क्रीयता साफ देखी जा सकती है ट्रैफिक पुलिस लाख दावे करे कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त है पर हकीकत इसके विपरीत है यहाँ पर जो ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया है, वह कई समय से बंद है, इस सड़क से रोजाना वीआईपियों का काफिला गुजरता है इसके बाद भी इस बंद ट्रैफिक सिग्नल को शुरु करने न तो वीआईपियों ने पहल की और न ही ट्रैफिक पुलिस ने l

ट्रैफिक पुलिस को चाहिए कि आम जनमानस की असुविधा को ध्यान में रखते हुए नेहरू नगर स्मार्ट सिटी रोड से नर्मदा नगर को जोड़ने वाली रोड़ पर बंद पड़े ट्रैफिक सिग्नल को संज्ञान लेकर इसे शुरू कराएं व इसी रोड़ पर कुछ दूर पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए खम्बा लगाकर छोड़ दिया गया है इस पर भी ट्रैफिक पुलिस को संज्ञान लेकर यहाँ ट्रैफिक सिग्नल लगाना चाहिए और इन दोनों ही जगहों पर ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किए जाने चाहिए और यहाँ स्टापर के जरिए अस्थाई चौक बनाया जाना चाहिए और सड़क के कुछ दूर तक स्टापर लगाए जाने चाहिए,जिससे वाहन चालक अपनी दिशा में वाहनों की आवाजाही करें और ट्रैफिक भी सुचारू रूप से चलेl
ट्रैफिक पुलिस को इन समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक पहल करना चाहिए, जिससे आम जनमानस को ट्रैफिक समस्या से छुटकारा मिल सके l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अब तक 135 करोड़ के 43 हजार टन धान की खरीदी
Next post गृह निर्माण चुनाव में निर्विरोध चुने गए संजीव और इरशाद अली
error: Content is protected !!