![](https://chandankesari.com/wp-content/uploads/2024/11/d88d4319-11a6-4dea-8801-a3d818cddf00.jpg)
दुबई एशियन पावरलिफ्टिंग के बेंच प्रेस चैंपियनशिप में बिलासपुर जिले के तीन खिलाड़ियों का हुआ चयन
बिलासपुर. 31वी ऑल इंडिया नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप ( राॅ ) 2024 -2025 (सब जूनियर ,जूनियर , सीनियर , मास्टर (महिला एवं पुरुष ) सिंगल इवेंट ओपन बेंच प्रेस की प्रतियोगिता एवं दुबई एशियन बेंच प्रेस सिलेक्शन ट्रायल (महिला एवं पुरुष) नेशनल पावर लिफ्टिंग फेडरेशन एवं पंजाबी पावरलिफ्टिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में पंजाब राज्य के चंडीगढ़ क्षेत्र में खरड़ में हुआ. जिसमें छत्तीसगढ़ के चार खिलाड़ीयों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य का मान बढ़ाया.
इसमें बिलासपुर जिले की कु.मेघा भगत सीनियर ग्रुप पावर लिफ्टिंग एक स्वर्ण पदक एवं बेंच प्रेस में एक स्वर्ण पदक ,जयेश पंजवानी जूनियर ग्रुप में बेंच प्रेस में एक स्वर्ण पदक, उत्तम कुमार साहू मास्टर ग्रुप में पावरलिफ्टिंग में एक कांस्य पदक एवं बेंच प्रेस में एक स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं. इस प्रकार 5 पदक जिसमें 4 स्वर्ण पदक एवं 1 कांस्य पदक प्राप्त हुआ.
यह प्रतियोगिता आगामी सत्र में होने वाले दुबई एशियाई बेंच प्रेस सिलेक्शन के लिए भी बेहद आवश्यक था.यह सभी खिलाड़ी फरवरी माह में होने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर में चयनित हो गए हैं. इस प्रतियोगिता में 15 राज्यों से चयनित 200 से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. छत्तीसगढ़ टीम के कोच अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सर्टिफाइड कोच एवं गंगाश्री जिम के डायरेक्टर उत्तम कुमार साहू थे.छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव श्री राकेश साहू के निर्देशन में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता में पंजाब के उप वरिष्ठ एडवोकेट जनरल इंद्रपाल सिंह सबरवाल, रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सरदार गुरविंदर सिंह बाहरा मुख्य अतिथि थे.