लायंस क्लब वसुंधरा ने कराया विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बिलासपुर. अपनी सेवा गतिविधियों मानवता के अंतर्गत लायंस क्लब वसुंधरा ने सेंट जेवियर स्कूल जबड़ा पारा में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जिसमें 200 बच्चों का रोटीन स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया जिसमें बच्चों की प्रोटीन की कमी, पेट दर्द, स्किन प्रॉब्लम एवं रोज दैनिक जीवन की सुरक्षा की दृष्टि से सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और सभी बच्चों को डॉक्टर की तरफ से उनके अभिभावकों को प्रिस्क्रिप्शन भी लिख कर दिए गए ताकि वह इस पर अमल करके अपने स्वास्थ्य की उचित देख देख कर सके कार्यक्रम का आयोजन लायंस क्लब वसुंधरा की सचिव अर्चना तिवारी एवं अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी ने किया जिसमें एमजेएफ डॉक्टर कुश श्रीवास्तव जी का विशेष सहयोग रहा जो की जाने-माने होम्योपैथिक डॉक्टर है
इसके अतिरिक्त स्वस्थ परिवार ही आपकी असली जमा पूंजी है इसके तहत डॉ नरेंद्र साहू वन लाइन गणेश साहू के द्वारा बीएमआई टेस्ट का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी प्रकार के पैथोलॉजी जांच में विशेष छूट का लाभ ले सकते हैं
डॉक्टरों की टीम में एमजेएफ डॉक्टर के के श्रीवास्तव, (होम्योपैथिक विशेषज्ञ) डॉ अभिषेक शाह (न्यूरो), डॉ मनोज चंद्राकर चाइल्ड स्पेशलिस्ट, डॉक्टर लव श्रीवास्तव जिसमें आप सभी प्रकार की पैथोलेब जांच में विशेष छूट के अंतर्गत
सभी को लाभ पहुंचाया
लायंस क्लब वसुंधरा के अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी ,सचिव अर्चना तिवारी ,कोषाध्यक्ष सुधा परिहार के द्वारा सभी डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया उपस्थित सदस्यों में उषा मुदलियार रही
एमजेएफ रश्मि लता मिश्रा, एमजेएफ संजना मिश्रा ,सलमा बेगम, चांदनी सक्सेना, विनीता (चंद्रप्रभा)मिश्रा, मंगला कदम, सुजाता मिश्रा, शोभा चाहिल, गायत्री कश्यप, रत्ना खरे, मंजुला शिंदे, मंजू तिवारी, मंजू मिश्रा हंसा सेलारका, अंबुज पांडे,शारदा कश्यप ,प्रिया शर्मा, वायला सिंह, साधना दुबे
सभी ने फ्री हेल्थ चेकअप एवं बीएमआई टेस्ट के लिए वसुंधरा परिवार की ओर से डॉक्टरों की टीम को धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!