लायंस क्लब वसुंधरा ने राष्ट्र प्रथम थीम पर करवाई निबंध एवं गीत संगीत प्रतियोगिता
बिलासपुर. यदुनंदन नगर तिफरा गीतांजलि स्कूल में ही राष्ट्र प्रथम थीम के अंतर्गत निबंध एवं गीत संगीत प्रतियोगिता करवाई इस प्रतियोगिता की सूचना लायंस क्लब वसुंधरा के पदाधिकारी के द्वारा एक दिन पूर्व स्कूल स्टाफ को दे दी गई थी बच्चों ने बहुत ही सुंदर ढंग से देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों का प्रदर्शन किया लायंस क्लब वसुंधरा की एक छोटी सी पहल बच्चों को सनातन धर्म के साथ-साथ देश प्रेम एवं अपने राष्ट्र को सर्वप्रथम रखने की एक छोटी सी कोशिश थी
स्कूल में कम से कम ढाई सौ बच्चों ने भाग लिया जिसमें अति उत्तम 20 बच्चों को लायंस क्लब वसुंधरा की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किए गए अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी सचिव अर्चना तिवारी ने बच्चों को एवं स्कूल स्टाफ को लाय़स सेवाओं से अवगत कराया स्कूल की डायरेक्टर पुष्पा मिश्रा ने सभी लायन मेंबरों का पुष्प कुच्छ से स्वागत करवाया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दिया सलमा बेगम,उषा मुदलियार, शोभा चाहिल ,प्रिया शर्मा सभी ने बच्चों को सर्टिफिकेट वितरण में अपना सहयोग दिया।
एमजेएफ रश्मि लता मिश्रा, कोषाध्यक्ष सुधा परिहार, एमजेएफ संजना मिश्रा ,चांदनी सक्सेना, मंगला कदम , विनीता (चंद्रप्रभा)मिश्रा, अणिमा मिश्रा, मंजुला शिंदे, गायत्री कश्यप, मंजू मिश्रा, हंसा सेलारका , साधना दुबे, सुजाता मिश्रा, मंजू तिवारी, शारदा कश्यप, अंबुज पांडे, रत्ना खरे, वायला सिंह , सभी सदस्यों ने राष्ट्र प्रथम थीम पर सेवा गतिविधि हेतु सराहना करते हुए पूरे स्कूल स्टाफ एवं स्कूल डायरेक्टर पुष्पा मिश्रा जी के प्रति आभार व्यक्त किया.