लायंस क्लब इंटरनेशनल के द्वारा शी शक्ति नामक सेमिनार आयोजित किया

बिलासपुर. शहर के एक स्थानीय होटल में लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 C के द्वारा नारी सशक्तिकरण पर प्रोग्राम रखा गया जिसका नाम शी शक्ति रखा बिलासपुर से आयोजक क्लब मिड टाउन था इसमें डिस्ट्रिक्ट के बड़ी संख्या में लेडी लायन उपस्थिति रही
जिसमें लायंस क्लब वसुंधरा ने अपनी भागीदारी दिखाई लायंस क्लब वसुंधरा की अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी को ऑर्गेनाइजर चेयरपर्सन नियुक्त किया गया मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ सुधीर जैन ,मुख्य वक्ता पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ सत्येंद्र शर्मा, प्रोग्राम कोऑर्डिनेन्स एमजेएफ एवं मिड टाउन की अध्यक्ष शेफाली सिंह, पी एम जे एफ दिलीप भंडारी  नितिन सलूजा  आदि मंचासीन विभूतियों ने शी शक्ति प्रोग्राम को भव्य तरीके से संपन्न कराया जिसमें वक्ता रहे डॉक्टर संगीता नरेल,डॉ रश्मि शर्मा,डॉ किरण सिंह, एडवोकेट ज्योति गुप्ता ,एडिशनल एसपी अर्चना झा जिन्होंने नारी सशक्तिकरण पर उद्बोधन दिया और अपने अनुभव साझा किया यह आयोजन समाज के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाओं को समाज में अधिक से अधिक भागीदारी एवं विभिन्न क्षेत्रों में उचित स्थान मिले के लिए आयोजित किया गया था यह आयोजन डिस्ट्रिक्ट में पहली बार आयोजित हुआ.
इस कार्यक्रम में लायंस क्लब वसुंधरा से अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जो की कवित्री एवं लेखिका भी है उनकी पुस्तक बाल कविताएं एवं लघु कथा का विमोचन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुधीर जैन  के द्वारा संपन्न हुआ लायन एमजेएफ रश्मि लता मिश्रा  को शी शक्ति प्रोग्राम में सहयोग देने हेतु प्रशस्ति पत्र दिया गया सचिव अर्चना तिवारी को सक्रिय प्रतिनिधि के रूप में प्रतिनिधित्व करने हेतु प्रशंसा पत्र दिया गया प्रोग्राम में वसुंधरा क्लब ने दो नए सदस्य अपने क्लब में शामिल होने की घोषणा की जिसमें सलमा बेगम और मंजू मिश्रा का सहयोग रहा. कार्यक्रम में उपस्थित शोभा चाहिल ,मंजू तिवारी, साधना दुबे, प्रिया शर्मा उषा मुद्लियार रही और नाॅनलायन मेंबर में मीनू दुबे, संगीता शर्मा, सीता तिवारी उपस्थित रही. लायंस क्लब वसुंधरा परिवार से कोषाध्यक्ष सुधा परिहार, चांदनी सक्सेना ,मंगला कदम, संजना मिश्रा, सुजाता मिश्रा, विनीता मिश्रा, मंजुला शिंदे, गायत्री कश्यप, रत्ना खरे, शारदा कश्यप, अंबुज पांडे, वायला सिंह, अणिमा मिश्रा, हंसा सेलारका, सभी ने श्री शक्ति प्रोग्राम में शामिल हुई बहनों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी.

Tags:,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!