February 5, 2025

उत्तरी गाजा में इस्राइल के हमले में 19 लोगों की मौत

काहिरा : उत्तरी गाजा पट्टी में एक मकान को निशाना बनाकर किए गए इस्राइल के हमले में कम से कम 19 लोग मारे गए हैं। इस मकान में विस्थापित लोगों ने शरण ली हुई थी। फलस्तीनी चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी दी।कमाल अदवान अस्पताल ने बताया कि बेत लाहिया कस्बे में रात भर जारी हमले के बाद बुधवार को हताहतों को अस्पताल लाया गया था। इस मामले में इस्राइल की सेना ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।

 

इस्राइल अक्टूबर की शुरुआत से ही उत्तरी गाजा में हमास आतंकवादियों के विरुद्ध नए सिरे से हमले कर रहा है। अस्पताल के रिकॉर्ड से पता चलता है कि मरने वालों में आठ लोग एक ही परिवार से थे, जिसमें चार बच्चे, उनके माता-पिता और दादा-दादी शामिल थे। युद्ध की शुरुआत तब हुई जब सात अक्टूबर, 2023 को हमास के नेतृत्व वाले आतंकवादियों ने इस्राइल पर धावा बोल दिया। हमास के इस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें ज्यादातर आम नागरिक थे और लगभग 250 लोगों का अपहरण कर लिया गया। लगभग 100 बंधक अब भी गाजा के अंदर हैं, जिनमें से कम से कम एक तिहाई के मारे जाने की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में  कैबिनेट की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
Next post मुंगेली जिले के कलेक्टर के पांच साल पूर्व आदेश पर अब तक नहीं हुई कार्यवाही, पूर्व cmho ऊपर अबतक नहीं हो पाया एफ आई आर दर्ज
error: Content is protected !!