December 26, 2024

ईसा मसीह की जन्मस्थली बेथलेहम में छाई उदासी

बेथलेहम (वेस्ट बैंक) : दुनियाभर में क्रिसमस की धूम है, लेकिन गाजा में जारी युद्ध के बीच वेस्ट बैंक में ईसा मसीह के जन्मस्थान बेथलेहम में इस बार भी क्रिसमस के मौके पर मंगलवार को माहौल गमगीन रहा। क्रिसमस सप्ताह के दौरान वेस्ट बैंक में जो उत्साह आमतौर पर देखने को मिलता था, वह इस बार दिखाई नहीं दिया।

मैंगर स्क्वायर पर क्रिसमस पर होने वाली सजावट और विशाल क्रिसमस ट्री नदारद थे, साथ ही विदेशी पर्यटकों की भीड़ भी नहीं थी। फलस्तीनी ईसाइयों ने सड़कों पर शांतिपूर्ण तरीके से मार्च किया, जबकि पहले पूरी धूमधाम के साथ मार्च निकाला जाता था।

सुरक्षा बलों ने गिरजाघर ‘चर्च ऑफ द नेटिविटी’ के निकट अवरोधक लगा दिए हैं। माना जाता है कि यह गिरजाघर उस स्थान पर बना है, जहां यीशु का जन्म हुआ था। क्रिसमस उत्सव रद्द होने से शहर की अर्थव्यवस्था को भी काफी नुकसान हुआ है। बेथलेहम की आय का अनुमानित 70 प्रतिशत हिस्सा पर्यटन से आता है।

फलस्तीनी पर्यटन मंत्रालय के प्रवक्ता जिरीस कुमसियाह ने कहा कि बेथलेहम में आने वाले पर्यटकों की संख्या 2019 में कोविड-19 से पहले 20 लाख प्रति वर्ष थी, जो घटकर 2024 में एक लाख से भी कम हो गई है। वेस्ट बैंक में हिंसा बढ़ने से पर्यटन को बहुत नुकसान हुआ है, जहां 800 से अधिक फलस्तीनी इस्राइली गोलीबारी में मारे गए हैं और आतंकवादी हमलों में दर्जनों इस्राइली लोगों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कजाकिस्तान में विमान दुर्घटनाग्रस्त, कई लोगों की मौत की आशंका
Next post कुल उत्सव समारोह में शामिल हुए केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
error: Content is protected !!