December 27, 2024

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का स्थापना दिवस : ग्रामीण कनेक्टिविटी का जश्न

ग्रामीण भारत के विकास में प्रधानमंत्री सड़कों की अहम भूमिका

बिलासपुर. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की स्थापना 25 दिसम्बर 2000 को हुई थी। इस स्थापना दिवस को 23 दिसंबर से 25 दिसंबर 2024 तक विभिन्न ग्राम पंचायतों में विभागीय अधिकारियों एवं स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान बिलासपुर जिले के पुडू रिगवार, उमरियादादर और आस-पास के स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सड़कों से जुड़े अपने अनुभव साझा किये और बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और बाजारों तक उनकी पहुंच को आसान बनाकर उनके जीवन स्तर को बेहतर किया है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत् बिलासपुर जिले में 1157.04 किलोमीटर के 245 सड़कों का निर्माण किया गया है। पीएमजीएसवाई 2 के तहत ग्रामीण सड़कों का उन्नयन, पीएमजीएसवाई – 3 के तहत मुख्य ग्रामीण मार्गों को ग्राम कृषि बाजारों,उच्च माध्यमिक विद्यालयों और अस्पतालों से जोड़ा गया है। हाल ही में शुरू किए गए के तहत 2011 की जनगणना के पीएमजीएसवाई 4 पूरे देश में 25 असंबद्ध बस्तियों को सड़क कनेक्टिविटी प्रदान करने की पहल की जा रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने ग्रामीण भारत को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जहां सड़कों ने न केवल गांवों को जोड़ा है, बल्कि आर्थिक विकास केंद्रों, स्वास्थ्य सेवाओं, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य विकास प्रेरकों तक पहुंच बढ़ाकर ग्रामीण नागरिकों के जीवन को समृद्ध किया है। इस आयोजन ने योजना की सफलता और ग्रामीण विकास में इसके योगदान को रेखांकित करते हुए भविष्य में और अधिक बस्तियों को जोड़ने की प्रतिबद्धता को दोहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पंजाबी संस्था का स्थापना दिवस समारोह 28 को, अमर अग्रवाल होंगे मुख्यअतिथि
Next post महतारी वंदन योजनाः महिलाओं के सपनों को मिल रही उड़ान
error: Content is protected !!