January 10, 2025

वीडियो सॉन्ग ‘जिक्र तेरा’ से धमाका करने को तैयार है अभिनेत्री प्रीत अजमेर

मुंबई /अनिल बेदाग : अभिनेत्री प्रीत अजमेर म्यूजिक वीडियो सॉन्ग में अभिनय कर रही है। नए वर्ष में यह म्यूजिक वीडियो रिलीज़ होने वाला है। इस म्यूजिक वीडियो सॉन्ग ‘जिक्र तेरा’ को प्रीत ने ही गाया है और उसमें अभिनय भी किया है। उन्होंने बचपन से फिल्मों में अभिनय करने का सपना देखा था। अपने सपने को पूरा करने के लिए वह मुंबई आ गयी। प्रीत ने अपने कैरियर की शुरुआत विज्ञापन फिल्मों से की है। ज्वेलरी, साड़ी, कॉस्मेटिक आदि के विज्ञापनों के साथ कई बड़े ब्रांड्स के साथ भी वह काम कर चुकी है। इन्हें कुकिंग, हिल स्टेशन पर ट्रैवलिंग और लेखन का शौक है। वह म्यूजिक क्रिएट करना और शायरी लिखना भी जानती है।
प्रीत अजमेर कहती है कि उन्हें ऐसी भूमिकाएं पसंद है जिसमें एक औरत की सशक्त भूमिका  हो। एकता कपूर के साथ वह काम करना चाहती है। अभिनेत्री रेखा उनकी पसंदीदा अभिनेत्री हैं। ‘चक दे इंडिया’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ फिल्म इन्हें पसंद है।
प्रीत अजमेर कहती हैं कि हर स्त्री को आत्मनिर्भर बनना चाहिए। अपनी जिंदगी दूसरों पर निर्भर रहकर ना गुजारें वरना आपका आत्मसम्मान कहीं बिखर जाएगा। खुद का सम्मान और पहचान बनाएं। एक नारी  केवल सोलह श्रृंगार में लिपटी कोमलांगी नहीं होती, वह अस्त्रों से सजी दुर्गा और नरमुंडो को धारण करने वाली काली भी होती है। इसलिए परिस्थितियों के अनुसार स्वयं में परिवर्तन लाना आवश्यक है। वैसे प्रीत अजमेर अभी एड फिल्मों में काफी व्यस्त हैं और जल्द ही वह वेबसीरिज, शॉर्ट मूवी और फिल्मों के माध्यम से दर्शक दीर्घा तक पहुचेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महापौर चुनाव में भाजपा के दावेदारों के बीच मुकाबला, चार प्रमुख दावेदार मैदान में, पूर्व मेयर समेत नए चेहरे भी शामिल
Next post देश की अर्थव्यवस्था मोदी सरकार के नियंत्रण से बाहर, वृद्धि दर अनुमान से काफी कम, महंगाई और बेरोजगारी बेलगाम
error: Content is protected !!