लायंस क्लब बिलासपुर वसुंधरा, रीजन 7, 3233 C की अधिकारी यात्रा संपन्न
वसुंधरा की धरा पर रहे सदा हरियाली कोशिश है यही हमारी खाली रहे ना किसी की थाली
सेवा से अभीभूत रहे हम दो कलियां मुस्कान बिखेरे किए दुखों को साझा
जन-जन की सेवा का वसुंधरा ने किया वादा
रोजगार मिले सबको एक यही हमारी पहल
आप आए अतिथि बनकर वसुंधरा की पावन धरा पर
हम सबके पुलकित हुए मन उपहार की वर्षा से
दिया हमें सम्मान बढ़ता रहे सदा ही डिस्ट्रिक्ट में वसुंधरा का मान
लायंस क्लब
बिलासपुर. वसुंधरा की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, रीजन, एवं जोन की संयुक्त अधिकारी यात्रा रखी गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ सुधीर जैन , लायन रश्मि जैन , विशिष्ट अतिथि पीएम जे एफ दिलीप भंडारी, रीजन चेयरपर्सन चंदा बंसल, सेकंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ रिपू दमन पुसरी, विशेष अतिथि जोन चेयरपर्सन नंदलाल पुरी, गेस्ट ऑफ आनर एमजेएफ नितिन सलूजा, GET कोऑर्डिनेटर लायन राकेश पांडे रहे
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व मेल्विन जोन्स की फोटो पर माल्यार्पण करके किया गया अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी ने स्वागत उद्बोधन से सभी अतिथियों का स्वागत किया सचिन अर्चना तिवारी के द्वारा क्लब की सेवा गतिविधियों की जानकारी दी गई कोषाध्यक्ष सुधा परिहार ने क्लब के इंटरनेशनल एवं डिस्ट्रिक्ट ड्यूज़ की जानकारी दी मुख्य अतिथि सुधीर जैन जी ने अपने मुक्त कंठ से लायंस क्लब वसुंधरा की प्रशंसा करते हुए डिस्ट्रिक्ट के द्वारा दिए गए प्रोजेक्ट को पूरा करने पर क्लब के सभी सदस्यों को डिस्ट्रिक्ट पिन से सम्मानित किया डिस्ट्रिक्ट एवं इंटरनेशनल ड्यूज़ एवं 1.5 सदस्यता वृद्धि में वसुंधरा क्लब को शामिल होने के लिए बधाई देते हुए एल,सी,आइ,एफ में प्रति मेंबर $10 डोनेशन दिए जाने पर क्लब पीएसटी शोभा त्रिपाठी, अर्चना तिवारी ,एवं सुधा परिहार को एलसीआइएफ की पिन से सम्मानित कियागया रीजन चेयरपर्सन चंदा बंसल जी ने जोन चेयरपर्सन नंदलाल पुरी जी ने क्लब के कार्यों की समीक्षा की सम्माननीय विशिष्ट अतिथि दिलीप भंडारी जी ने क्लब के कार्यों की सेवा गतिविधियों एवं एल्बम एवं सचिव के द्वारा प्रस्तुत क्लब स्टेटस का अवलोकन करते हुए डिस्ट्रिक्ट में क्लब को अवार्ड के लिए गवर्नर सर से आश्वासन लिया विशिष्ट अतिथि रिपु दमन पुसरी जी ने क्लब के कार्यों की सराहना की गेस्ट ऑफ नितिन सलूजा जी ने सभी को उचित मार्गदर्शन दिया
लायंस क्लब वसुंधरा ने अपने सेवा कार्यों जैसे पर्यावरण,हंगर, चाइल्डहुड कैंसर, शैक्षणिक गतिविधि, क्लब प्रोजेक्ट बालिका सम्मान, हेल्थ कैंप विजन नेत्र प्रशिक्षण आदि से डिस्ट्रिक्ट में अपनी पहचान बनाई अधिकारी यात्रा में क्लब ने सेवा गतिविधि के अंतर्गत एक महिला को रोजगार हेतु सिलाई मशीन दी जिसमें क्लब सदस्य मंजू मिश्रा एवं उषा मुदलियार का सहयोग रहा अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी ने बालिका सम्मान के अंतर्गत एक परिवार को सीलिंग फैन दिया सेवा सप्ताह के अंतर्गत सहयोग करने वाले सभी सदस्यों को सचिव अर्चना तिवारी एवं कोषाध्यक्ष सुधा परिहार के द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुधीर जैन सर के कर कमलों से सभी को सेवा सम्मान मोमेंटो से सम्मानित किया गया जिसमें मंजू तिवारी, विनीता मिश्रा,मंजू मिश्रा , चांदनी सक्सेना,उषा मुदलियार , मंगला कदम ,सलमा बेगम, हंसा सेलारका ,मंजुला शिंदे , रश्मि लता मिश्रा, संजना मिश्रा,अंबुज पांडे, को सेवा सम्मान दिया गया
प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत 50 कपड़े की थैलियां का विमोचन भी किया गया अध्यक्ष द्वारा सभी पूर्व अध्यक्षों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया पूर्व अध्यक्ष में सुजाता मिश्रा, रश्मि लता मिश्रा, मंगला कदम, मंजू तिवारी ,अर्चना तिवारी सलमा बेगम शामिल रहीं
गायत्री कश्यप, शोभा चाहिल, शारदा कश्यप, रत्ना खरे, संजना मिश्रा,साधना दुबे, अणिमा, मिश्रा, प्रिया शर्मा,वायला सिंह सभी को क्लब के कार्यों में सहयोग देने हेतु उपहार दिए गए
वसुंधरा क्लब के द्वारा आमंत्रित सभी अतिथियों निशेष वर्मा, विष्णु गुप्ता, रीजन सिक्स के रीजन चेयरपर्सन अरविंद दीक्षित, शैलेश वाजपेई ,राजेश मिश्रा, कुसुम गोयल, कुश श्रीवास्तव,मोहन छावड़ा सभी को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए
अंत में सचिव अर्चना तिवारी ने आभार व्यक्त किया अध्यक्ष शोभा त्रिपाठी जी ने सभा समाप्ति की घोषणा के साथ सभी अतिथियों एवं क्लब सदस्यों को स्वल्पाहार के लिए आमंत्रित किया कार्यक्रम का समापन बहुत ही सोहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.