January 15, 2025

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने क्षेत्र में किया लाखों के कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण

बिलासपुर. बेलतरा विधानसभा अंतर्गत विधायक सुशांत शुक्ला ने आज अपने क्षेत्र के विकास कार्यों हेतु लाखों रुपयों के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया उन्होंने क्षेत्र में केंद और राज्य सरकार के विभिन्न योजनांतर्गत आने वाले कार्यों की नींव रखी सेमरा,लोफ़दी, कछार में नाली निर्माण कार्य भूमिपूजन एवं अनुसूचित जाति वर्ग के सामाजिक गतिविधियों को प्रोत्साहन देने के लिहाज से 25 लाख की राशि से निर्मित होने वाली सूर्यांश भवन का भूमिपूजन कर एक बड़ी सौगात दी इसी क्रम में जय स्तंभ मिनीमाता भवन सेंदरी के अहाता निर्माण कार्य व शासकीय माता शबरी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया उन्होंने बताया कि बेलतरा विधानसभा में विकास की एक नई गाथा लिखी जाएगी इसमें उन कार्यों को भी स्थान दिया जाएगा जो वर्षों से लंबित रहे जो जल जमीन ओर जीवन को सीधे तौर से प्रभावित करते हैं यही नहीं छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत ओर सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने उनकी शैक्षणिक सामाजिक और पारंपरिक विविधता का पोषण किए जाने की आवश्यकता है अतः प्रदेश में रहने वाले वे सभी समाज जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था की प्राथमिक इकाई मानी जाती है उनके समग्र विकास के लिए प्रयास जारी रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post युवा अपनी ऊर्जा, साहस और आत्मविश्वास से समाज के विकास में दें योगदान: अरुण साव
Next post एटीएम मशीन के शटर बॉक्स में पट्टी लगाकर रकम चोरी करने वाले आरोपियों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार
error: Content is protected !!