January 15, 2025

विधायक सुशांत शुक्ला के प्रयासों से बेलतरा विस में 9 करोड़ से अधिक के कार्य स्वीकृत

सेलर-पौंसरा मार्ग में खारून नदी पर उच्च स्तरीय पुल समेत पांच अन्य गांवों में बनेंगे छोटे पुल-पुलिया

15 गांवों में सामुदायिक भवन

बिलासपुर. बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में विधायक सुशांत शुक्ला के प्रयासों से लगातार विकास कार्यों की सौगात मिल रही है,जिससे ग्रामीण क्षेत्रों इंफ्रास्ट्रक्चर डेवेलपमेंट बहुत तेजी से विकसित हो रहे हैं। इसी कड़ी में विधायक सुशांत शुक्ला की पहल पर पीडब्ल्यूडी,मंडी बोर्ड और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से 9 करोड़ 3 लाख के विभिन्न विकास कार्यों की सौगात मिली है। जिनमें सबसे प्रमुख ग्राम पौंसरा से सेलर मार्ग में खारून नदी पर 5 करोड़ 18 लाख 46 हजार की लागत से उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग की स्वीकृति है। इस पुल के बनने से इस क्षेत्र की बहुत बड़ी आबादी को इसका लाभ मिलेगा।

इसके अलावा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधोसरंचना एवं पर्यावरण निधि से कोरबी में 12 लाख की लागत से तुलांगी नाला में पुलिया निर्माण,लिम्हा में 12 लाख की लागत से अंधियारीपारा में दुधारा नाला पुलिया निर्माण कार्य,रामपुर में 15 लाख की लागत से तुंगानाला में पुलिया निर्माण कार्य,बैमा में
12 लाख की लागत से तेली मोहल्ला नाला में पुलिया निर्माण कार्य,मटियारी में 12 लाख की लागत से हिन्दुनाला में पुलिया निर्माण कार्य और चोरहादेवरी में 15 लाख की लागत से भरकहा नाला पुलिया निर्माण कार्य की बहुप्रतीक्षित स्वीकृति मिली है।

15 गांवों में सामुदायिक भवन

छ.ग. राज्य कृषि विपणन(मंडी) बोर्ड द्वारा बेलतरा विधानसभा के 15 गांवों में सामुदायिक भवन के लिए 2 करोड़ 38 लाख 50 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की गई है। जिनमें से प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 15 लाख 90 हजार की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। खैरखुण्डी,बेलतरा,भरवीडीह,करमा कडरी,मंजूरपहरी,मोहतराई,मदनपुर,परसौडी,पौंसरा,रमदेई,रानी गांव,डंगनिया और नवागांव में सामुदायिक भवन बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लायंस क्लब वसुंधरा ने लोहड़ी पर्व पर छोटे बच्चों को मिठाई पेन पेंसिल एवं मैच बॉक्स वितरण किया
Next post सिंधी कॉलोनी के गुरुनानक दरबार में की गई पूजा अर्चना
error: Content is protected !!