January 15, 2025

यह कैसा युवा उत्सव है प्रदेश के युवाओं में बेरोजगारी के चलते मायूसी छाई है और सरकार उत्सव मना रही है

सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने में विफल


रायपुर.
 प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार कैसा युवा उत्सव मना रही है युवा उत्सव में शामिल युवाओं के चेहरा में बेरोजगारी के चलते तनाव और मायूसी दिख रहा है भविष्य को लेकर युवा चिंतित है। युवाओं को लगा की युवा उत्सव के मंच के माध्यम से भाजपा की सरकार एक लाख सरकारी नौकरी भर्ती शुरू  करेगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ युवा उत्सव के दिन प्रदेश के बीएडधारी शिक्षक नौकरी जाने से नाराज सड़कों पर नौकरी देने की मांग को लेकर दंडवत प्रणाम कर रहे थे आंदोलन कर रहे हैं और अर्धनग्न प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार उन युवाओं की बात सुन नहीं रही है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद युवाओं में हताशा और निराशा देखी गई है युवा रोजगार ढूंढ रहे और सरकार नौकरी में लगे लोगों को बेरोजगार कर रही है। हैदराबाद की निजी इवेंट कंपनी के माध्यम से भाजपा सरकार पुलिस आरक्षक और वन रक्षको के पदों को बेचने का काम कर रही है। विद्या मितान, अतिथि शिक्षा नौकरी से निकाल दिये गये। 100 दिन में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का वादा था, लेकिन 13 महिनों से छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारी लगातार नौकरी से निकाले जा रहे है। प्रदेश में 57000 से अधिक शिक्षा विभाग में पद रिक्त है। पुलिस विभाग, वन विभाग परिवहन विभाग, श्रम विभाग सहित सभी विभागों में रिक्त पद है जहां भर्ती होना चाहिए। लेकिन सरकार उसे दिशा में काम नहीं कर रही है सरकार युवाओं को भटक रही है तरस रही है युवाओं के हाथ में रोजगार होगा तब सही मायने में युवा उत्सव माना जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महाकुंभ का पहला अमृत स्नान शुरू, लाखों श्रद्धालु लगा रहे आस्था की डुबकी
Next post खेल से तन और मन दोनों होता है, स्वस्थ.. त्रिलोक
error: Content is protected !!