January 15, 2025

रविंद्र सिंह  ने मकर संक्रांति दान केंद्र का किया शुभारंभ

बिलासपुर. दान के इस महापर्व मकर संक्रांति के अवसर पर हिंदू समाज के द्वारा दान निकालने की परंपरा हजारों वर्ष पुरानी है। समाज द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर दिया जाने वाला दान वास्तव में यदि समाज के जरूरतमंदों के पास पहुंचे तो ऐसे दिए जाने वाले दान का महत्त्व और उसकी उपयोगिता कई गुना बढ़ जाती है।

यैसा ही विचार रखकर वनवासी विकास समिति छत्तीसगढ़ के द्वारा पूरे प्रांत में मकर संक्रांति के अवसर पर दान का संग्रहण किया जाता है। इस संग्रहित दान में मिलने वाले अन्न, सामग्रियां और धन से वनवासी विकास समिति पूरे प्रांत में संचालित हो रहे अपने 28 छात्रावासों में रहने वाले करीब 850 बालक बालिकाओं की आवश्यकताओं की पूर्ति करती है। इन छात्रावासों में रहने वाले बालक बालिका अधिकांशतः जनजाति वर्ग से या समाज के आर्थिक-सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग से आते हैं। छात्रावास में रहने वाले बच्चों का एक स्वस्थ और शिक्षित नागरिक के रूप में निर्माण हो इसके लिए वनवासी विकास समिति समाज से प्राप्त हुए दान रुपी सहयोग पर ही निर्भर करती है।

वनवासी विकास समिति बिलासपुर द्वारा विगत अनेक वर्षों की भांति इस वर्ष में मकर संक्रांति के पर्व के अवसर पर दान संग्रहण हेतु पूरे नगर में अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रयास किया गया। नगर में मकर संक्रांति के दान संग्रहण हेतु वनवासी विकास समिति के कार्यकर्ता घर घर में संपर्क करके उन्हें समिति के द्वारा दान संग्रहण किए जाने के कार्य की जानकारी दी गई और दान करने हेतु प्रेरित किया गया। दान संग्रहण करने के लिए बिलासपुर नगर में विभिन्न स्थानों पर 46 स्टॉल लगाए गए । इन स्टालों में वनवासी विकास समिति के कार्यकर्ता मकर संक्रांति के पर्व पर दिए जाने वाले दान संग्रहण करने के लिए 14 जनवरी को सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक उपस्थित रहें। वनवासी विकास समिति ने नगर के सभी समाज के लोगों से संपर्क कर इस हेतु अपील की है कि वह इस दान के पर्व पर मुक्त ह्रदय से दान कर एक स्वस्थ शिक्षित और संगठित समाज के निर्माण के लिए अपना सहयोग करें।

दिनांक 14 जनवरी 2025 को इस बार मकर संक्रांति का पर्व समाज द्वारा मनाया गया। इस दिन मकर संक्रांति का दान संग्रहित करने के लिए वनवासी विकास समिति के स्टॉल रामा लाइफ सिटी, नेचर सिटी, बचपन प्ले स्कूल 36 मॉल के पास, गजानन महाराज मंदिर परिजात कॉलोनी, महाराणा प्रताप चौक, रामा वेली, मैग्नेटो मॉल के पास साईं मंदिर, गायत्री मंदिर विनोबा नगर, पुराना बस स्टैंड, जूना बिलासपुर हटरी चौक, शासकीय हाई स्कूल दयालबंद, बसंत बिहार चौक राजकिशोर नगर, खमतराई मोड़, रामायण चौक, महामाया चौक, देवकीनंदन चौक, तोरबा, चंद्रशेखर आजाद चौक देवरीखुर्द, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, नहर पुल के पास बिरकोना एवं अन्य कई स्थानों में लगाया गया है। इन स्टालों में प्रातः 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक समिति के कार्यकर्ता दान स्वीकार कर संग्रहित करने के लिए उपस्थित रहें। जनजाति समाज के लिए पूरे शहर से मिलने वाले सहयोग के लिए वनवासी विकास समिति ह्रदय से आभार व्यक्त करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post खेल से तन और मन दोनों होता है, स्वस्थ.. त्रिलोक
Next post मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उपराष्ट्रपति धनखड़ का किया आत्मीय स्वागत
error: Content is protected !!