January 16, 2025

सुशांत का सेवा सदन बेलतरा वासियों के लिए मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पित

बेलतरा विधायक कार्यालय का मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने किया उद्घाटन

बिलासपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के कार्यालय का उद्घाटन किया उनके साथ जिले के विधायक धरमलाल कौशिक अमर अग्रवाल धर्मजीत सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान और भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष मोहित जायसवाल भी शामिल हुए विधायक कार्यालय जिसे विधायक सुशांत शुक्ला ने सेवा सदन का नाम दिया गया है क्षेत्र वासियों के सहूलियत के लिहाज से आज मुख्यमंत्री के हाथों विधिवत लोकार्पित कराया सरकंडा स्थित नूतन कालोनी में बनाए गए विधायक कार्यालय में बकायदा जन दर्शन कार्यक्रम किए जाएंगे जहां क्षेत्र की जनता अपनी छोटी बड़ी समस्याओं को निराकरण हेतु विधायक के सम्मुख रख सकेंगे आज इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यालय को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया छोटे बड़े सभी कार्यकर्ता बड़े ही बेसब्री से अपने मुख्यमंत्री का प्रतीक्षा में लगे रहे जैसे ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का काफिला कार्यालय पहुंचा बाजे गाजे ओर फटाखों की लड़ियों से उनका स्वागत किया गया द्वारा पर वेदपाठी ब्राह्मणों ने शंख ध्वनि कर स्वस्ति वाचन किया भाजपा की महिला नेत्रियों ने पुष्पवर्षा कर मुख्यमंत्री का अभिवादन किए मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए सेवा सदन में प्रवेश किया जहां सुशांत शुक्ला ने प्रमुख कार्यकर्ताओं का मुख्यमंत्री से परिचय कराया मुख्यमंत्री ने विधायक और बेलतरा के कार्यकर्ताओं को नए कार्यालय मिलने पर शुभकामनाएं दी इस अवसर पर संभाग प्रभारी राजा पाण्डे विधानसभा प्रभारी शकंर दयाल शुक्ला विजयधर दीवान उमेश गौरहा तिलक साहू अवधेश अग्रवाल विक्रम सिंह प्रणव शर्मा समदरिया मानीदास मानिकपुरी हरि ओम कश्यप मनीष कौशिक मोनू रत्नाकर श्रीवास जीतू साहू लक्ष्मी कश्यप जनक देवांगन धनंजय त्रिपाठी योगेश दुबे दारा सिंह गंगा साहू मनोज पटेल शैलू गोरख संतोष दुबे ओम प्रकाश पांडे चंद्र प्रकाश सूर्या राकेश वर्मा अनिल गुप्ता पुरुषोत्तम पटेल हेमंत मरकाम आदित्य पाण्डे कुंडनधर दीवान ए सुशीला राव शैल भोई यास्मीन खान सुनीता साहू रीना झा अरुणा तिवारी सोनम ध्रुव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गुण्डा गर्दी कर मारपीट व तोडफोड करने वाले फरार आरोपी गिरफ़्तार
Next post कवासी लखमा की गिरफ्तारी राजनीतिक षड़यंत्र – दीपक बैज
error: Content is protected !!