January 20, 2025

कांग्रेस के नगरीय निकाय घोषणा पत्र समिति की बैठक संपन्न

रायपुर. कांग्रेस की नगरीय निकाय घोषणा पत्र समिति की बैठक राजीव भवन में संपन्न हुई। बैठक में आने वाले नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से चुनाव में जनता से किये जाने वाले वादों के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी है। बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि हमारा घोषणा पत्र जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाला होगा, अभी कुछ और बैठके होगी उसके बाद हमारा घोषणा पत्र मूलरूप ले लेगा।

नगरीय निकाय चुनाव घोषणा- पत्र समिति की बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी एस. ए. सम्पत कुमार, एआईसीसी सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी जरिता लैतफलांग, एआईसीसी सह-सचिव एवं सह प्रभारी विजय जांगिड़, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, अमितेश शुक्ल, गुरू रूद्र कुमार, अमरजीत भगत, अनिला भेड़िया, पूर्व विधायक अरूण वोरा, महापौर अजय तिर्की, महापौर रामकिशोर प्रसाद, महापौर हेमा देशमुख, महापौर एजाज ढेबर महापौर नंदलाल देवांगन, प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के महासमुंद आगमन पर जनप्रतिनिधियों ने किया आत्मीय स्वागत
Next post सरकार 31 जनवरी के पहले किसानों का पूरा 3100 रू. के हिसाब से भुगतान करे .. दीपक बैज
error: Content is protected !!