पश्तून नेता की गिरफ्तारी पर अफगान राष्ट्रपति ने की टिप्पणी, पाकिस्तान ने जताई नाराजगी
इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) ने पश्तून नेता मंजूर पश्तीन की गिरफ्तारी पर अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf gani) द्वारा चिंता जताए जाने पर नाखुशी जताई है और इसे पाकिस्तान के अंदरूनी मामले में दखल करार दिया है. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर अफगान राष्ट्रपति के इस मामले में किए गए ट्वीट को ‘अवांछनीय’ बताया है.
बयान में कहा गया है, “हमारा मानना है कि इस तरह के बयान, दोनों देशों के बीच अच्छे पड़ोसी वाले संबंधों के अनुकूल नहीं हैं.” गनी ने सोमवार को पश्तून तहफ्फुज मूवमेंट (पीटीएम) नेता मंजूर पश्तीन की गिरफ्तारी पर चिंता जताई थी. अफगान राष्ट्रपति ने कहा, “ऐसे समय, जब हमारा इलाका हिंसक चरमपंथ और आतंकवाद के कारण तकलीफें सह रहा है, सरकारों को इनसाफ के लिए होने वाले नागरिकों के शांतिपूर्ण आंदोलनों का समर्थन करना चाहिए और इनके खिलाफ किसी भी तरह के बल प्रयोग से बचना चाहिए.”
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान हस्तक्षेप नहीं करने के सिद्धांत के आधार पर अफगानिस्तान (Afghanistan) से नजदीकी व अच्छे संबंध चाहता है. पाकिस्तान, अफगानिस्तान सरकार से आग्रह करता है कि युद्धग्रस्त देश और क्षेत्र में शांति के लिए मिलजुल कर काम करे.
इस बीच, मंगलवार को पेशावर की एक अदालत ने देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किए गए मंजूर पश्तीन की जमानत याचिका को खारिज कर दिया और उन्हें डेरा इस्माइल खान स्थित जेल में भेजने का आदेश दिया. सोमवार को अदालत ने पश्तीन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. उन्हें सोमवार तड़के पेशावर से गिरफ्तार किया गया था.