January 23, 2025

जुनैद खान-खुशी कपूर ने मलाड मस्ती में जीता सब का दिल 

मुम्बई /अनिल बेदाग : मलाड मस्ती 2025 बहुत विशेष और मनोरंजक होता जा रहा है, जहां फ़िल्म, टीवी और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई सितारों ने अपनी उपस्थिति से दर्शकों में उत्साह भर दिया। विधायक असलम शेख द्वारा आयोजित इस मस्ती भरे कार्यक्रम में मनोरंजन और मस्ती का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला।
सुपरस्टार आमिर खान के पुत्र एक्टर जुनैद खान और ऎक्ट्रेस खुशी कपूर ने अपनी रोमांटिक कॉमेडी  अपकमिंग फिल्म लवयापा को यहां प्रोमोट किया और पब्लिक इंटरेक्शन के द्वारा शो में जान डाल दी।
जुनैद खान, खुशी कपूर, आकांक्षा पूरी, एली एवराम, बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस के अलावा यहां गायक मोहम्मद दानिश, रैपर नेज़ी, सना सुल्तान खान, सिंगर अमित टंडन, गायिका आकृति नेगी और सिमरन नेरुरकर सहित कई हस्तियों ने मलाड मस्ती के सफल आयोजन के लिए असलम शेख की सराहना की और बताया कि वह पिछले 8 सालों से इस आयोजन को बड़ी धूमधाम से करते आ रहे हैं।
जुनैद खान और खुशी कपूर ने अपनी परफॉर्मेंस से माहौल को जगमगा दिया। उनकी एनर्जी और फैन्स के साथ बातचीत ने उन्हें इस इवेंट का स्टार बना दिया। उन्होंने अपनी रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म लवयापा के गीत पर डांस किया और दर्शकों के साथ सेल्फी ली।
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस आकांक्षा पूरी ने अपनी वेब सीरीज शृंगारिका का प्रमोशन किया और अपने शो से जुड़ी दिलचस्प बातें साझा कीं। अन्य कलाकारों ने भी अपनी परफॉर्मेंस से रविवार की सुबह को यादगार बना दिया।
आयोजक विधायक असलम शेख ने कहा कि आजकल छोटे छोटे बच्चे भी मोबाइल के आदी होते जा रहे हैं जो उनकी आंखों और सेहत के लिए ठीक नहीं है। इस मलाड मस्ती का आयोजन हम इसीलिए करते हैं ताकि लोग, बच्चे अपने घरों से निकलें, एक्टिविटीज में शामिल हों। मुझे खुशी है कि इतनी बड़ी संख्या में यहां लोग आ रहे हैं और  मस्ती कर रहे हैं।
मलाड मस्ती का सफल आयोजन गोल्ड मेडल कंपनी, ब्राईट आउटडोर, अपार एडवरटाइजिंग और क्लाउड नाइन जैसे स्पॉन्सर्स के सहयोग से हुआ। इवेंट को महेश राव और शेखर सिंह ने कुशलता से एक्सेक्यूट किया। सभी सेलेब्रिटीज़ ने इस भव्य आयोजन के लिए असलम शेख और उनकी टीम का दिल से आभार प्रकट किया। इस कामयाब इवेंट ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि मलाड मस्ती का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post निर्माता लेखक अरूप सुर और शिप्रा सुर की फ़िल्म ‘एन इडीयट एंड ए ब्यूटीफुल लाइअर’ उनके बर्थडे पर हुई रिलीज़ 
Next post ‘पिवोट 2025’ में एकजुट हुए टेक्‍नोलॉजी, पॉलिसी तथा बिजनेस की दुनिया के कई दिग्‍गज
error: Content is protected !!