इनरव्हील क्लब ने मूक-बधिर शाला में मनाया बालिका दिवस
बिलासपुर. विश्व बालिका दिवस के अवसर पर, इनरव्हील क्लब बिलासपुर द्वारा मूक बधिर शाला ‘सत्य साईं हेल्प वे’ की बच्चियों के साथ एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा कुर्सी दौड़ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
क्लब के सदस्यों ने उन बच्चों के साथ यादगार पल बिताए, नृत्य किया ,गाने गाये। इसके अतिरिक्त, क्लब द्वारा बच्चों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था भी की गई और बच्चों के साथ ही क्लब के सदस्यों ने भी भोजन ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष ग्लोरिया के पिल्ले, सचिव डॉ. संगीता बनाफर ,पीडीसी रंजू जोबनपुत्र, जयश्री भट्टाचार्य, कोषाध्यक्ष शैला खान, आई पी पी निशा क्षत्री, रश्मि जायसवाल, उषा भांगे, राजश्री पुरसेठ और संगीता साहू सहित कई सदस्यों ने भाग लिया।
ज्ञातव्य है कि यह स्कूल ममता मिश्रा जी द्वारा स्थापित किया गया था एवं पूरा परिवार उनके इस सेवा के लिए समर्पित है। मूक बधिर बच्चों के लिए समर्पित यह संस्था अब मुंगेली में भी अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। स्कूल की प्रिंसिपल दीपिका मिश्रा हैं, जिन्हें इनरव्हील क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।
इनरव्हील क्लब बिलासपुर के इस प्रयास से अन्य संस्थाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।ऐसी आशा है कि इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित होते रहेंगे।