January 30, 2025
पुण्य तिथि पर स्कूलों में राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि
बिलासपुर.जिले की स्कूल और कॉलेजों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मझगांव, विकासखंड कोटा में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 2 मिनट का मौन धारण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई! प्राचार्य शैलेश कुमार पांडेय ने गांधी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला एवं स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को रेखांकित किया। छात्र विदुषी तिवारी ने भजन “वैष्णव जन तो तेरे कहिए” गाकर सुनाया । इस अवसर पर शाला नायक प्रशांत जायसवाल एवं छात्र परिषद के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।