आम आदमी पार्टी ने  वार्ड क्रमांक 13 के प्रत्याशी का नामांकन पर्चा निरस्त होने को बताया साजिश

बिलासपुर. आम आदमी पार्टी ने आज अपने जिला कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मीडिया के साथियों से रूबरू होते हुए अपने वार्ड क्रमांक 13 के प्रत्याशी नर्मदा पटेल के नामांकन पर्चे को को निरस्त किए जाने को .एक षडयंत्र पूर्वक सोची समझी साजिश बताया
आम आदमी पार्टी वार्ड क्रमांक 13 के प्रत्याशी नरबदा पटेल एवं पार्टी के प्रदेश उप सचिव प्रियंका शुक्ला ने मिडिया से चर्चा करते हुए कहा आम आदमी पार्टी के वार्ड क्रमांक 13 के प्रत्याशी नरबदा पटेल एवं पार्टी को 29/01/2025 को देर शाम जानकारी प्राप्त हुई के वार्ड क्रमांक 13 के प्रत्याशी नरबदा पटेल का फॉर्म रिजेक्ट कर दिया गया है अधिकारियों से बात करने पर बताया गया कि वार्ड क्रमाँक 13 के प्रत्याशी नरबदा पटेल का नाम अयोग्य अभ्यर्थियों की सूची में होने के कारण फॉर्म को रिजेक्ट किया गया है जिसकी अवधि 5 वर्ष है 27/01/2025 को एक पत्र के साथ आयोग द्वारा जारी किया गया था जिसकी जानकारी ना ही आम आदमी पार्टी को एवं ना ही आम आदमी पार्टी के वार्ड क्रमांक 13 के प्रत्याशी को हुई आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरबदा पटेल द्वारा बताया गया कि उक्त सूची सन 2019- 2020 के चुनाव के संबंध में है जिसकी अवधि स्वयं पूर्ण हो चुकी है इस तरह से मेरे एवं मेरी पार्टी के साथ एक साजीशन मेरा नामांकन फॉर्म रिजेक्ट करवाया गया है
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला एवं संगठन महामंत्री सरदार जसबीर सिंह ने बताया की पार्टी ने इस बात की शिकायत निर्वाचन अधिकारी महोदय से कर दी है ।
आम आदमी पार्टीकी प्रदेश उप सचिव प्रियंका शुक्ला ने कहा कि इस मामले को लेकर पार्टी हाई कोर्ट में अपील करेगी ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!