नाम वापसी में वरिष्ठ नेताओं ने समर्थन किया है, कांग्रेस पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी-प्रमोद नायक
बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। नगर निगम चुनाव में बगावती तेवर दिखाने वाले अधिकांश कांग्रेसियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी प्रमोद नायक ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि वरिष्ठ नेताओं ने समर्थन दिया है अब कांग्रेस पार्टी और भी मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी। आज नामांकन वापस लेने के आखरी दिन कलेक्टर कार्यालय में भारी गहमा-गहमी का माहौल रहा। दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी का सिलसिल चलता रहा। मेयर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने कहा कि टिकिट मांगने का अधिकार सबको है किंतु टिकिट किसी एक को ही मिलता है। आज अधिकांश नेताओं ने अपना नामांकन वापस लिया है, कांग्रेस पार्टी पूरी तरह मजबूती से चुनाव मैदान में है। महापौर प्रत्याशी प्रमोद नायक ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन्हें केवल घोषणा करना बस आता है। गैस सिलेण्डर व महतारी वंदन योजना का लाभ समुचित लोगों को नहीं मिल रहा है। आने वाले समय में जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो सब का हिसाब लिया जाएगा। तथा कथित भाजपा नेताओं को जनता जवाब देगी।