February 5, 2025

प्रेमलता यदु को पी.एच.डी.

बिलासपुर. डॉ.सी.वी.रमन विश्वविद्यालय कोटा(बिलासपुर) से प्रेमलता यदु को ‘ मुंशी प्रेमचंद की कहानियों का विश्लेषणात्मक अनुशीलन ‘ विषय पर हिंदी में पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई है।
डॉ.प्रेमलता यदु ने अपना प्रस्तुत शोध प्रबंध डॉ. आँचल श्रीवास्तव प्राध्यापक हिंदी के निर्देशन में प्राप्त किया है।इस शोध प्रबंध में जहाँ समकालीन समीक्षा के आधार पर विश्लेषण किया गया है,वहीं विमर्श का भी संस्पर्श किया गया है।
ज्ञात हो कहानी के क्षेत्र में इन्हें जहाँ ‘रंगोली रिश्तों की ‘ संग्रह पर कादम्बरी जबलपुर ( म.प्र.) का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त है वहीं समीक्षा एवं शोध संगोष्ठियों में उनकी सक्रिय सहभागिता भी उल्लेखनीय है।देश की अनेक पत्र-पत्रिकाओं में इनकी कहानियां प्रकाशित होती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कांग्रेस ने की जिला निर्वाचन अधिकारी को हटाने की मांग
Next post “मेडिटेट विद गुरुदेव फ्रॉम महाकुंभ” के माध्यम से गुरुदेव ने पूरी दुनिया को कराया लाइव ध्यान; महाकुम्भ में श्री श्री तत्त्व द्वारा 250 टन खाद्य सामग्री का वितरण
error: Content is protected !!