शेयर ट्रेडिंग एप के माध्यम से अधिक लाभ कमाने का झांसा देकर 14.25 लाख रुपए की ठगी

बिलासपुर.  प्रार्थी श्याम सुंदर प्रसाद पिता विशेश्वर प्रसाद उम्र 41 साल निवासी मकान नंबर ए-2/104 शांति नगर, शिवम रेसीडेंसी मंगला चौक बिलासपुर द्वारा 05 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2025 के मध्य शेयर ट्रेडिंग में तीन गुना लाभ होने के नाम पर झांसा देकर कुल 14,25,000/- रूपये का ऑनलाईन ठगी का लिखित आवेदन पत्र पेश करने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के विवेचना दौरान, प्रार्थी के बैंक खाता का संबंधित बैंक से बैंक स्टेटमेंट तथा सायबर पोर्टल में किये रिपोर्ट का ए.टी.आर. रिपोर्ट के आधार पर खाताधारको एवं मोबाईल धारकों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया जो बैकुण्ठपुर (कोरिया) एवं कोहका जिला दुर्ग का होना पाये जाने पर संदेही बैंक खाता धारक/मोबाईल धारक रामकृपाल साहू निवासी कोहका थाना सुपेला भिलाई व जितेन्द्र अग्रवाल निवासी बैकुण्ठपुर जिला कोरिया पता तलाश करने पर अपने मकान में उपस्थित मिले जिसे टीम अधिकारी/कर्मचारी द्वारा तलब कर थाना रेंज सायबर बिलासपुर लाकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर ऑनलाईन गेमिंग के नाम पर किराये में खाता लेने-देने का काम व ठगी रकम से प्राप्त कमीशन राशि को आपस में बांटना बताये दोनों आरोपियों के द्वारा लाखों रुपयों का हस्तांतरण कराया गया है जिसका पृथक-पृथक मेमोरण्डम कथन लिया गया। आरोपी रामकृपाल साहू निवासी कोहका थाना सुपेला भिलाई पूर्व में भी ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलने व खिलने में संलिप्त रहा है जिसके मोबाइल की जांच की जा रही है जांच पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
ऑनलाईन ठगी करने में उपयोग में लाये अपने-अपने 01 नग मोबाईल एवं सीम कार्ड, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड व आधार कार्ड को पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपियों को अपराध धारा से अवगत कराकर दिनांक 23.02.2025 को विधिवत् गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया है।

Tags:,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!