अंतिम चरण के जिला पंचायत चुनाव परिणाम की घोषणा
बिलासपुर. जिला पंचायत के सीईओ और रिटर्निंग ऑफिसर संदीप अग्रवाल ने तीसरे चरण के मतदान के सारणीकरण के बाद जिला पंचायत सदस्य चुनाव परिणाम की घोषणा की। उन्होंने नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। तीसरे चरण में 23 फरवरी को कोटा एवं तखतपुर विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुआ था। इसमें विकासखंड कोटा में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव परिणाम की घोषणा की गई जिसमें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 से निरंजन सिंह पैकरा ग्राम पंचायत नगोई तहसील कोटा, क्षेत्र क्रमांक 16 से रजनी पिन्टू मरकाम ग्राम पंचायत खुरदुर, क्षेत्र क्रमांक 17 से जय कुमारी प्रभु जगत ग्राम पंचायत चंगोरी शामिल है। इसी प्रकार विकासखंड तखतपुर में भी 23 फरवरी को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव परिणाम की घोषणा की गई। इनमें जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से ललिता संतोष कश्यप ग्राम लिम्ही, क्षेत्र क्रमांक 07 से शिवेन्द्र प्रताप कौशिक ग्राम नगोई तहसील तखतपुर, क्षेत्र क्रमांक 08 से भारती नीरज माली मिलन चौक विष्णु नगर कुदुदण्ड, बिलासपुर तथा क्षेत्र क्रमांक 09 से अंबिका विनोद साहू ग्राम मोछ तहसील तखतपुर शामिल है। इस अवसर पर तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह, पूर्व विधायक श्रीमती रश्मि सिंह, श्री दीपक सिंह, श्री आशीष सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।