भाजपा सरकार का बजट जनमत को निराश करने वाला – डॉ. महंत

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने भाजपा विष्णुदेव साय सरकार के 2025 – 26 आम बजट को लेकर कहा कि, भाजपा सरकार का यह बजट जनमत को निराश करने वाला बजट है। बजट कृषि, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, महंगाई, उद्योग, वनोपज, युवा, महिला, आम आदमी, गरीब से छलावा मात्र है। नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि, भाजपा सरकार का यह बजट छत्तीसगढ़ की जन आकांक्षाओं के विपरीत, शब्दों के मायाजाल का बजट है।
कृषि क्षेत्र की हिस्सेदारी पिछले वर्ष 17.09 प्रतिशत थी जो कि इस वर्ष घटकर 16.80 प्रतिशत आ गई है। कृषकों को ब्याज मुफ्त ऋण देने में कटौती की है। उद्योग खनन विनिर्माण विद्युत जलापूर्ति एवं निर्माण क्षेत्र में सकल राज्य घरेलू उत्पाद में हिस्सेदारी पिछले वर्ष 48.03 प्रतिशत थी जो घटकर 47.90 प्रतिशत हो गई है। सेवा क्षेत्र की हिस्सेदारी सकल राज्य घरेलू उत्पाद में स्थिर भाव में 10.43 प्रतिशत से घटकर 8.54 प्रतिशत पर है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख आवास देने की बात, दे पाए मात्र 06..?
- किसानों से प्रति एकड़ 21 किविंटल धान एवं एक मुस्त 3100 रु. प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान की बात, किस्तों में भुगतान..?
- महिलाओं को गैस सिलेंडर 500 रु.में देने की बात मगर आज तक दिया नहीं, बजट में भी कोई प्रावधान नहीं..?
- पूर्व बजट में 33 हज़ार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की गई थी, एक भी भर्ती नहीं हुई..?
- शासन के किसी भी विभाग का ई-पोर्टल अपडेट नहीं है..?
- पिछले वर्ष बजट में नया रायपुर तक रेल सेवा प्रारंभ करने की घोषणा की गई थी अभी तक चालू नहीं हुई..?
- शक्कर कारखाने बंद हो गए, मक्का आधारित एथेनाल प्लांट बंद है ..?